Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा बैठक में बनी रणनीति

पिछड़ा वर्ग के लोग पूरी ताकत से भाजपा के साथ- शिवनाथ चौधरी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को जिला पंचायत के सभागार में  मोर्चा जिलाध्यक्ष  ब्रह्मदेव यादव ‘देवा’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मोर्चो के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा की सरकार में पिछडे वर्ग के हितों के लिये अनेक कार्य किये गये। कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग पुनः एकजुट होकर भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे जिससे पिछड़ा वर्ग उत्थान के मार्ग पर आगे बढे।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सर्व समाज के उत्थान हेतु संकल्पित है। पिछले चार वर्षो में उत्तर प्रदेश में जमीनी धरातल पर विकास के जितने कार्य हुये शायद ही किसी सरकार ने किया हो। उन्होने  पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे पूरी ताकत से बूथ स्तर पर चुनाव तैयारियों में जुट जाय।   पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष  ब्रह्मदेव यादव ‘देवा’ ने कहा कि मोर्चे का प्रत्येक पदाधिकारी, सदस्य पूरी ताकत से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये जुट गये हैं। पिछड़े समाज को एकजुट करने के लिये जमीनी स्तर पर प्रयास जारी है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये मोर्चा के जिला महामंत्री जय प्रकाश गोस्वामी ने कार्यकारिणी के प्रथम बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम चरन चौधरी, राजकुमार चौरसिया, अभिषेक पटेल, देवेन्द्र चौधरी, अजय चौधरी, मोदू चौधरी, अम्बिका यादव, विश्वनाथ जायसवाल, अखिलेश चौधरी विक्की, जितेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश जायसवाल, शिव प्रकाश सोनी, सुभाष चौरसिया, शिव प्रसाद चौधरी, अभिलाष चौहान, रमेश चौधरी, पवन कुमार वर्मा पिन्टू,  मुनिराम राजभर  नीरज प्रजापति  जीत बहादुर यादव, संजय गुप्ता, मिन्टू गिरी, जंग बहादुर चौधरी, विजय कुमार चौधरी, डा. विष्णु जायसवाल, हिमांशु सोनी, रामपाल राजभर, रजनीश चौधरी ‘रिकूं’  अजय कुमार चौधरी, अजय कुमार वर्मा, संजय यादव, सतीश बरनवाल, राजकुमार चौधरी, अमित चौधरी, दयाशंकर यादव, रामबदन यादव आदि शामिल रहे।