मुठभेड़ मामले में कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी को ज्ञापन देकर आदर्श प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह को फर्जी मुठभेड़ मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग किया।
कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी को दिये ज्ञापन में कहा है कि गौर थाना क्षेत्र के इटबहरा निवासी रविन्द्र प्रताप सिंह कांग्रेस के गौर ब्लाक अध्यक्ष हैं और उनके पुत्र आदर्श प्रताप सिंह को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर अज्ञात मुकदमें में जेल भेज दिया है। आदर्श प्रताप सिंह के निर्दोष होने के पर्याप्त साक्ष्य है। कांग्रेस नेताओं ने डीआईजी से मांग किया कि मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, देवानन्द पाण्डेय के साथ ही पार्टी के अनेक नेता शामिल रहे।