Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिले की चारों तहसील को मिले को मिले ड्रोन कैमरे,अब घरौनी बनाने में आएगी तेजी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

स्वामित्व योजना के अंतर्गत जिले की चारों तहसील को ड्रोन कैमरा मिल गया है। इससे अब घरौनी बनाने में तेजी आएगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि गांव की आबादी में बने मकान का स्वामित्व तय करने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्वामित्व योजना लागू की गई है। जिसके अंतर्गत सभी मकानों का लंबाई, चौड़ाई निर्धारित करके उसके स्वामी को घरौनी जारी की जाएगी। इस कार्य में ड्रोन कैमरे का विशेष महत्व है। सर्वे ऑफ इंडिया, राजस्व एवं पंचायती राज विभाग संयुक्त रुप से इस कार्य को संपादित करते हैं। पंचायती राज विभाग सर्वप्रथम मकान की सीमा निर्धारित करते हुए चारों ओर चूना गिराते हैं। इसके बाद ड्रोन कैमरे से ऊपर से चित्र लिया जाता है। इसके बाद सीमा निर्धारण करके घरौनी जारी की जाती। उन्होंने बताया कि अभी तक एक ड्रोन कैमरे से चारों तहसील में काम किया जा रहा था। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा स्वामित्व योजना में तेजी लाने के लिए चारों तहसील को 1-1 कैमरा उपलब्ध कराया गया। इससे अब स्वामित्व योजना में घरौनी तैयार करने में तेजी आएगी।
उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल 2922 गांव में सर्वे कार्य का लक्ष्य है। ड्रोन कैमरा द्वारा 670 गांव का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इसमें से 433 गांव का सही मानचित्र प्राप्त हो गया है। पड़ताल के बाद 141 गांव का मानचित्र सर्वे ऑफ इंडिया को प्राप्त करा दिया गया है। कुल 110 गांव की घरौनी अर्थात ग्रामीण आवासीय अभिलेख तैयार हो गए हैं। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के पश्चात इसका वितरण कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के केंद्रीय क्षेत्र की योजना स्वामित्व का शुभारंभ जिले के बस्ती सदर एवं भानपुर तहसील के 5-5 गांव में घरौनी का वितरण करके 11 अक्टूबर 2020 को किया गया था। इसका शुभारंभ दिल्ली से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद की चारों तहसीलों में स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए ड्रोन सर्वे का कार्य हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों से यह अनुरोध है की वह जब सर्वे टीम जाय तो सही-सही चूना मार्किंग स्वयं उपस्थित रहकर करा लें।