Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सनातन धर्म यात्रा का बस्ती में हुआ भव्य स्वागत

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

ब्रह्म राष्ट्र एकम द्वारा  प्रारम्भ हुई सनातन धर्म यात्रा के बस्ती पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया।  शुभारंभ श्रृंगेरी मठ महमूरगंज वाराणसी से  आरम्भ यात्रा के वाराणसी से विंध्याचल धाम तथा प्रयागराज में दर्शन पूजन एवं रात्रि विश्राम के पश्चात  12 सितंबर  को प्रयागराज से प्रारंभ हुई यात्रा प्रतापगढ़ ,सुल्तानपुर होते हुए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रात्रि विश्राम के पश्चात 13 सितंबर  को अयोध्या से प्रातः 8 बजे गंतव्य स्थल गोरक्षनाथ धाम गोरखपुर के लिए प्रस्थान की ।
यात्रा के बस्ती  पहुंचने पर भाजपा नेता और सनातन धर्मी विनोद शुक्ल के संयोजन में स्वागत किया गया। यात्रा का स्वागत करने वालों में  आशीष कुमार श्रीवास्तव  , मयंक श्रीवास्तव , अनुज राही हिंदुस्तानी,  पंकज पांडेय,  अनुराग यादव, आलोक श्रीवास्तव,  के साथ स्थानीय लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।
उपस्थित लोगों को ब्रह्मराष्ट्र एकम के विद्वत जनों के द्वारा सनातन धर्म के मूल्यों एवं आदर्शो का वर्णन करते हुए संबोधित  किया गया। इसमें ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्कार अध्यक्ष  दिवाकर गुरु जी ने सनातन धर्म के मूल्यों एवं आदर्शों से लोगों को परिचित कराया, तत्पश्चात संचालन अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र  ने समाज में जाति पाति की भावना को दूर कर समरसता एवं समानता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला तथा रविंद्र नाथ मिश्र  ने सनातन धर्म की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
आयोजक  सचिन मिश्र  ने समाज में एकता, अखंडता और समानता को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर जाति-पाति के भेदभाव को दूर कर राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधते हुए सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करने की आवश्यकता बताई। जिससे राष्ट्र  और सनातन समाज को अग्रणी बनाया जा सके। इस प्रकार सनातन धर्म  का प्रचार प्रसार करते हुए सनातन धर्म यात्रा अपने अगले पड़ाव गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के लिए रवाना हुई ।सनातन धर्म की इस यात्रा में सतीश चंद्र मिश्र जी, सतीश मिश्र जी ,  डॉक्टर सुधीर मिश्र जी, अभिलेश वर्मा जी, अखिलेश रावत जी, शशांक शेखर, जी गौरव आदि सम्मिलित हुए।