Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

जिले मे धूमधाम से मनायी जायेगी गांधी जयन्ती- अभय कुमार मिश्र

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जनपद में 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती समारोह को धूमधाम से मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि 2 अक्टूबर को हम दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एक साथ मनाते हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 8 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों व विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। महात्मा गांधी व शास्त्री जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा। तत्पश्चात संवैधानिक सत्यनिष्ठा का संकल्प लिया जायेगा।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम भानपुर अमृत पाल कौर ने गांधी जयन्ती समारोह के एक दिन पूर्व महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराये जाने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया।

इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीमती नीता यादव ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में प्रतिभागी अधिकारीगण स्वयंसेवी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों द्वारा ध्वजारोहण से पूर्व प्रभात फेरी निकाली जाती है और बच्चे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करते हैं। उक्त के सम्बन्ध में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ध्वजारोहण के बाद सम्पन्न करा लिए जायें, जिससे  विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को काफी समय तक रूकना न पड़े।
इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा प्रातः 9 बजे पैदल चाल प्रतियोगिता स्टेडियम में एवं प्रातः 10 बजे शिक्षण संस्थाओं में चित्रकला, भाषण, सुलेख एवं खेलकूद का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कारागार बस्ती में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में एएसपी दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, राजेश सिंह, जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय, तहसीलदार हर्रैया ओम प्रकाश मिश्रा, डीआईओएस डी0एस0 यादव, रामनगीना यादव, संजय शर्मा, राजेश कुमार त्रिपाठी, दयाशंकर मिश्रा, लवकुश सिंह, रामकुमार पाल, सरदार जगवीर सिंह, कादम्बिनी क्लब के के0के0 उपाध्याय, जीआईसी के प्रधानाचार्य शिवबहादुर सिंह, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम सिंह, बेगम खैर इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या, नाजिर मो0 मुजतवा व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।