श्रम सम्मान दिवस पर 50 लोगों को दिया गया योजना का लाभ
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
जनपद में विश्वकर्मा श्रम सम्मान दिवस का आयोजन हरि मैरेज हाल में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होने भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि गॉव, गरीब व किसान के विषय में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योजनाओं को संचालित कर लोगों को समृद्धिशाली बनाने का कार्य कर रहे है। आज हमारे जिले में लगभग 50 लोगों को टूलकिट तथा 20 लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया है। सभी लाभार्थी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर खुद आत्मनिर्भर बनें तथा प्रदेश को भी विकसित करने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में मा0 मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी रोजगारपरक योजनाओं को संचालित कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सफल प्रयास किया है। पहले लोग जो रोजगार के लिए बाहर जाते थे, अब उन्हें अपने जिले में या गॉव में ही स्वरोजगार के माध्यम से आय प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वरोजगार के लिए प्राप्त कराये गये ऋण तथा दिये गये टूलकिट से सभी लाभार्थी शासन की मंशा के अनुरूप अपने-अपने रोजगार के क्षेत्र में विकास करें और शासन की योजना को सफल बनावें।
उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने बताया कि कुमारी नीती को स्वरोजगार हेतु रू0 25 लाख, राजेश कुमार को रू0 10 लाख, नवी हुसैन को रू0 02 लाख का ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में कुल 20 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र दिया गया।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रिया सोनी, संजना कुमारी, प्रीती पाल, विभा पाण्डेय, किरन यादव, पारूल, मीरा, संध्या, रूवीना खातून, अनीता, शान्ती, संतोष कुमार, माया मिश्रा, रेखा गौड़, कंचन कुमारी, रीता सोनकर, संध्या कुमारी, रंजना कुमारी, संगीता गुप्ता, रेहाना खातून, सोनी देवी, ललिता, माधुरी, इरफान अहमद, सोनी, कौलपति, शबरूननिशा, इन्द्रावती, ममता देवी, निकिता सिंह, रेनू, चॉदनी, शीला, अंजनी गुप्ता, पूजा, अखिलेश कुमार, उर्मिला सिंह, प्रिया, आरती, किरन मौर्या, चन्द्रकला, रीना कुमारी, रचना सिंह, काजल सिंह, पूजा देवी, सनाबानो, रूबी गुप्ता ने टूलकिट प्राप्त किया।
ऋण स्वीकृत वितरण में राजेश कुमार, नवी हुसैन, कुमारी नीती, राजमनी सिंह, मोहम्मद गुफरान अहमद, मोहम्मद सलीम, हेमन्ती, मोहम्मद रईस, रवि कुमार चौरसिया, अभिषेक सैनी, रमेश चन्द्र, श्रवण कुमार यादव, अमितेश प्रताप िंसह, सभाजीत सिंह, कन्हैया लाल, बुद्धिसागर, रामसूरत, कुलदीप कुमार, संजय कुमार ने ऋण वितरण पत्र प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर्स आफ कॉमर्स इण्डिस्ट्री के महामंत्री हरीश चन्द्र शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि राज कुमार शुक्ल, कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, अपर संख्याधिकारी जितेन्द्र गौतम, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उद्योग विभाग के अन्य स्टाफ, काफी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहें।