Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट मे आने से माॅ समेत तीन मासूमों की मौत, एक घायल

दुबौलिया थाना क्षेत्र के जमुनीजोत गांव की घटना

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के जमुनीजोत गांव मे पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट मे आने से माॅ समेत तीन मासूम गम्भीर रूप से झुलस गये। आस्पताल मे तीन को मृत घोषित कर दिया गया। जबकी एक का इलाज निजी चिकित्सक के यंहा चल रहा है।

जानकारी के अनुसार जमुनीजोत गांव निवासी रामपाल की तीस वर्षीय पत्नी मैना देवी रविवार की दोपहर करीब बारह बजे खाना खा कर अपने सात वर्षीय पुत्री चांदनी, पल्लवी पांच वर्ष एंव एक वर्षीय पुत्र प्रेम के साथ कमरे मे आराम करने जा रही थी। कमरे मे पंहुच कर मैना देवी अपने एक वर्षीय बेटे प्रेम को गोद मे लेकर टेबल फैन पंखे का प्लग बोर्ड मे लगा रही थी। अचानक करंट की चपेट मे आ गई। माॅ को तडपता देख दोनो बिटिया चांदनी और पल्लवी माॅ को छुडाने लगी। जिसे चारो करंट की चपेट मे आ कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद परिजन इलाज के लिए बहादुरपुर( कलवारी) सीएचसी लेकर गये जहा चिकित्सक ने मैना देवी , चांदनी, एंव बेटे प्रेम को मृत घोषित कर दिया। जबकी पल्लवी का इलाज विशेषरगंज कस्बे मे निजी चिकित्सक के यहा चल रहा है। घटनास्थल पर सीओ कलवारी आलोक प्रसाद वा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।