Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

स्काउट गाइड का प्रयास सराहनीय- नीता यादव

स्काउट ने मनाया विश्व शान्ति दिवस

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मंगलवार को विश्व शान्ति दिवस के कार्यक्रम स्काउट भवन सभागार में आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि नीता यादव मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि विश्व के कल्याण और शांति के लिए, स्काउट गाइड द्वारा विश्व शान्ति दिवस का आयोजन एक अनूठा प्रयास है,सर्व धर्म प्रार्थना, पौध रोपण, पालीथीन मुक्त जिला जागरूकता कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया,प्रदेश मुख्यालय द्वारा ऑन लाईन योगा इन्ट्रक्टर कोर्स का प्रमाण पत्र  कुलदीप सिंह और सत्या पांडेय को मुख्य अतिथि नीता यादव ने अपने हाथों से प्राप्त कराकर उत्साह वर्धन किया।
उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला सचिव डॉ.हरेंद्र प्रताप सिंह,एसओसी सुरेश प्रसाद तिवारी,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,लीडर ट्रेनर जिला प्रशिक्षण आयुक्त सत्या पांडेय,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,डीओसी अमित कुमार शुक्ल ने अपने विचार साझा किया,संयुक्त सचिव प्रगति यादव,मनोज कुमार सिंह,माता प्रसाद त्रिपाठी,अजय कुमार चौधरी, अपर्णा सिंह,कहकशा बानो, परवीन बानो, अनीता पाण्डेय, कुसुमलता मिश्रा,कौंसलर नेहा गुप्ता,शालिनी गुप्ता, श्रवण गुप्ता,रामकुमार निषाद,राजमन शर्मा,आदर्श मिश्रा,सचिन यादव,हरि ओम,संकल्प श्रीवास्तव,मनीषा, साईंमा, सुम्बुल,नूरी,सुस्मिता,शकुंतला सिंह, रमा श्रीवास्तव, अंजू ,प्रिंसी, वैष्णवी,पंखुड़ी,एलिना आदि लोग मौजूद रहे।