Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत गोष्ठी का आयोजन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत राजकीय कन्या इण्टर कालेज सभागार में पोषण विषयक उत्सव/गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने किया। उन्होने दीप प्रज्ज्वलित कर मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।
उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं, किशोरियो तथा शिशुओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा यह महत्वाकॉक्षी पोषण योजना 2018 से संचालित है। तत्क्रम में यह चौथा पोषण वर्ष मनाया जा रहा है। सभी आगनबाड़ी कार्यकत्री महिला स्वयं सहायता समूह से समन्वय स्थापित करें, जिससे ग्रामीण स्तर पर योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिल सकें।
उन्होने कहा कि कुपोषण छोड़, पोषण की ओर। थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर। यह श्लोगन कार्य रूप में जन-जन तक फैलें। विकास खण्डों द्वारा लगाये गये स्टाल, पोषण वाटिका, रंगोली का निरीक्षण करते हुए उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमारा उद्देश्य कुपोषित को सुपोषित करना है। इसके साथ ही ध्यान रखना है कि पात्र लाभार्थी को लाभ अवश्य मिले।
सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल ने कहा कि सरकार की इस योजना से महिलाए कुपोषणमुक्त हो रही हैं। आगनबाड़ी कार्यक्रत्रिया, शिशु टीकाकरण तथा उनके स्वास्थ्य हेतु काफी प्रयत्नशील है। पोषण माह का यह तीसरा सप्ताह जिले के लिए काफी प्रोग्रेशिव है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने शासकीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को आयरन की गोलिया वितरित की जा रही है।  शिशुओ को स्तनपान कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा सभी विकास खण्डों में पोषण माह से संबंधित अन्न प्रासन, गोदभराई आदि कार्यक्रम संचालित है। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की परिसर में मुख्य विकास अधिकारी एंव सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल तथा अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, रंगोली तथा स्टाल की प्रतियोगिता में शामिल विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। स्टाल प्रतियोगिता के चयन में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ0 पूजा पाल, प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव तथा बाल संरक्षण अधिकारी बीना सिंह ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर जीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, डॉ0 आरएस गुप्ता, अपर संख्याधिकारी नागेन्द्रमणि, सभी विकास खण्डो के बाल विकास परियोजना अधिकारी, आगनबाडी कार्यकत्रियों व लाभार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी की शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया।