Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गरीब कल्याण दिवस के पर लोगों को दिया गया विभिन्न योजनाओं का लाभ

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

विकास खण्ड नौगढ़ में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यर्पण कर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त विकास खण्डो पर एक साथ गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागो द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में स्टाल लगाकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। सांसद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अपना गोल्डेन कार्ड बनवाकर रू0 5.00 लाख तक का निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को स्व्ीकृति पत्र दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अन्तर्गत, राशन कार्ड, सी0सी0एल0, दिव्यांग पेशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
विकास खण्ड नौगढ़ में उपरोक्त के अतिरिक्त ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, खण्ड विकास अध्धिकारी नौगढ़ संगीता यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष गंगा मिश्रा आदि उपस्थित थे।

इसी क्रम मे जनपद समस्त विकास खंडों पर गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विकास खण्ड बढ़नी में प्रतिभाग किया गया।
गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ के विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया। जन आरोग्य मेलों का आयोजन, पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन की अंतर्गत लाभार्थियों का चयन एवं स्वीकृति पत्र का वितरण, गांव में सफाई एवं सेनेटाइजेशन, उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण, वृद्धजन पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन वितरण किया गया।