Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

टीकाकरण अभियान को समर्पित होगा बस्ती मिनी मैराथन- भावेष कुमार पाण्डेय

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

अक्टूबर में आयोजित वाले दसवें बस्ती मिनी मैराथन के विषय में पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ सदैव युवाओं के साथ मिलकर समाज में रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों के माध्यम से जागरूकता एवं बदलाव के प्रयास करता आ रहा है, जिसका एक वृहद् कार्यक्रम बस्ती मिनी मैराथन भी है, 2012 से शुरू हुआ यह सफ़र 2019 में 5000 से भी ज्यादा प्रतिभागियों वाला कार्यक्रम बन गया जिसमें 10 राज्यों से प्रतिभागियों ने बस्ती में आकर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया | 2020 में कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को “वाक अगेंस्ट कोरोना” का नाम दिया गया और इसमें भी 1000 से अधिक लोगों ने पैदल चल कर इसे सफल बनाया |

अभी हमने 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन एक साथ लगाया, यह पूरे विश्व को एक संकेत है कि कैसे हमारा देश अपने लोगों के लिए किसी भी हद पर जा सकता है, कैसे देश की मशीनरी देश को कोरोनामुक्त करने के संकल्प के साथ टीकाकरण अभियान को इस हद तक ले जा सकती है |

            नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ हर वर्ष बस्ती में “बस्ती मिनी मैराथन” का आयोजन करते आ रहा है, जिसके माध्यम से हम 5 हजार से भी अधिक ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से एक मंच पर लाकर एक सामाजिक उद्देश्य से जोड़ने का प्रयास करते हैं | यह इस आयोजन का 10वां वर्ष है, और आपकी प्रेरणा से इस वर्ष हम इस कार्यक्रम को टीकाकरण अभियान को समर्पित कर रहे हैं |

            17 अक्टूबर 2021 को आयोजित हो रहे “10वें बस्ती मिनी मैराथन, रन फॉर वैक्सीनेशन ड्राइव” से इस वर्ष और भी ज्यादा युवाओं को हम जोड़ेंगे, और इस आयोजन के माध्यम से टीकाकरण में लगे देश के लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद् भी देंगे |

            इस कार्यक्रम से हम बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक और मातृशक्ति को भी जोड़ेंगे और सभी के साथ एवं सहयोग से एस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे, इस कार्यक्रम के विषय में और भी विस्तार से हम जल्द ही सभी को अवगत कराएँगे, बस सभी बस्तीवासियों से अपील है कि बस्ती की पहचान बन चुके इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना अमूल्य समय और सहयोग जरुर दें, जिस से यह परम्परा और भी विधिवत रूप से आगे बढती रहे और बस्ती को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाती रहे |