Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

कांग्रेस में शामिल हुये विकलांग प्रकोष्ठ पदाधिकारी, अंकुर वर्मा ने दिलायी सदस्यता

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद, उपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं प्रभारी  पंकज त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष  मुन्नू शुक्ला समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुये। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने उपस्थित दिव्यांगों को पार्टी की सदस्यता देते हुये कहा कि सबके सहयोग से ही कांग्रेस मजबूत होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी निर्णायक जीत हासिल करेगी।
विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद एवं जिलाध्यक्ष मुन्नू शुक्ला ने कहा कि उनका संगठन विकलांग हितों के लिये निरन्तर संघर्ष कर रहा था किन्तु उनकी आवाज को समुचित स्थान नहीं मिलता था। कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब वे पूरी मजबूती के साथ दिव्यांगों को उनका अधिकार दिलाने, कांग्रेस से जोड़ने की दिशा में पहल करेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, अमित सिंह आदि ने दिव्यांगों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। कहा कि सबको एकजुट होकर साम्प्रदायिक जन विरोधी भाजपा की सरकार को करारी शिकस्त देने के लिये आगे आना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, छट्ठीराम, छब्बूलाल, लालमन, मायावती, सुनील कुमार, नन्दलाल, अशफाक अहमद, कन्हैयालाल, अनीता चौधरी, सुनीता वर्मा, राजकुमार वर्मा, मनीषा कुमारी, अवधेश कुमार, जितेन्द्र सोनी, सुधीर यादव, रीता, मो. रसीद, गोविन्द, कमरूद्दीन, शईक अहमद, अनुराग पाण्डेय आदि शामिल रहे।