Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

डेढ़ माह से अपहृता को लेकर फरार वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद

कबीर बस्ती न्यूज बस्ती।उ0्रप्र0।
 28.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 मुनीन्द्र त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 0251/2021 धारा 363/366 भा0द0सं0 में वांछित अभियुक्त हिमांशू सिंह पुत्र आनन्द प्रताप सिंह निवासी खीरीघाट पचपेड़िया रोड थाना कोतवाली बस्ती को गिरफ्तार कर अपहृता की बरामदगी कर विधिक कार्यवाही हुए अभियुक्त को  किशोर न्यायालय बोर्ड बस्ती रवाना किया गया ।
 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि दिनांक 09.08.2021 को हिमांशु सिंह द्वारा डिजायर गाड़ी बुक कर अपने साथ आयुषी श्रीवास्तव को बहला फुसलाकर बढ़नी ले गया तथा वहाँ से बस द्वारा बुटवल नेपाल जाकर एक किराये के मकान पर रह रहा था वह आज दिनाँक 28.09.2021 को सोनौली के रास्ते अपने वकील के माध्यम से बस्ती कोर्ट मैरेज करने हेतु बार्डर क्रास कर आयुषी के साथ बस्ती आ रहा था कि सोनौली बार्डर पर उक्त दोनो को पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 मुनीन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद बस्ती
2. उ0नि0 जनार्दन प्रसाद थाना कोतवाली
3. का0 चन्द्र प्रकाश मिश्रा थाना कोतवाली
4. म0का0 आराधना तिवारी थाना कोतवाली