Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

गनेशपुर नगर पंचायत में चला स्वच्छता अभियान, किया मास्क का वितरण

स्वच्छता सबकी सामूहिक जिम्मेदारी- आशीष कुमार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बापू-शास्त्री जयंती अवसर पर शनिवार को  भारतीय जनता पार्टी आर्थिक  प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव के संयोजन में गनेशपुर नगर पंचायत के चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में रोटरी क्लब मिड टाउन की ओर से बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के पकड़ी हृदयी गांव के प्राथमिक विद्यालय में 150 लोगोें में कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण के साथ ही विद्यालय को पल्स आक्सीमीटर भेंट किया गया।
गनेशपुर चौक पर हाथो में झाडू, फावडा लिये लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि नगरों की साफ सफाई सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, अधिशासी अधिकारी संजय राव, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल, शक्ति केन्द्र प्रभारी राजनाथ श्रीवास्तव ‘राजन’, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष रियाजुलहसन, जिला कार्य समिति सदस्य अरविन्द श्रीवास्तव, प्रिंस उपाध्याय, दुर्गेश चौबे, प्रकाश निषाद, अभिषेक मिश्र, मनीष चौधरी, शुभम उपाध्याय, अनूप श्रीवास्तव, प्रेम यादव, दुर्गा यादव, भूपेन्द्र चौबे आदि शामिल रहे।
पकड़ी हृदयी गांव के प्राथमिक विद्यालय में 150 लोगोें में कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण करते हुये भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि साझा प्रयास और सबके सहयोग से ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी। उन्होने केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रेमचन्द्र उपाध्याय, गोरखनाथ उपाध्याय, रमेश चन्द्र, दीनानाथ, चर्तुभुज के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे।