Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

अठदमा शुगर मिल ने आमी नदी मे छोडा जहरीला पानी, जलीय जीवों की हो रही मौत

क्षेत्र मे मचा हाहाकार, मवेशियों के भी जान का खतरा
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
03-10-2021को एक बार फिर बजाज हिन्दूस्तान सुगर मिल अठदमा-रुधौली बस्ती ने आमी नदी में केमिकलयुत्त जहर छोड़ दिया है जिससे सारी मछलियाँ मर कर तैर रही है फोन पर बात करने मिल के अधिकारियों द्वारा हमेशा की तरह बहाना बनाया जाता है कि हमने केमिकलयुत्त रासायनिक कचरा  पानी जो बरसात के समय में आमी नदी में डाल दिया जाता है जिसके कारण सारी मछलियाँ मर कर तैरने को मजबूर हो जाती है दो दिनों से 1और 2अक्टूबर को लगातार बारिश की बजह से मिल का पानी रात में आमी नदी में केमिकलयुत्त जहर छोड़ दिया है
   एक तरफ पूरा देश 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सपनों के भारत को साकार कर रहा है वही दूसरी तरफ जीव-जन्तुओं,मानव,और जल जीवन को मिटाने का बीड़ा बजाज हिन्दूस्तान सुगर मिल अठदमा-रुधौली के अधिकारियों ने उठाया है