कोल्ड चैन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण एनएमटीसी सभागार में रविवार से शुरू
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
कोल्ड चैन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण एनएमटीसी सभागार में रविवार से शुरू हुआ। जिसमें ईविन-एई (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटिलिजेन्स नेटवर्क -एडवांस एडिशन) पर जनपद के 16 कोल्ड चेन पॉइंट, जिला वैक्सीन स्टोर व मंडल स्टोर के समस्त गोल्ड चेन हैंडलर के साथ सहायक कोल्ड चेन हैंडलर को एविन एडवांस एडिसन व कोल्ड चेन, वैक्सीनकोल्ड चैन हैंडलर का दो दिवसीय प्रशिक्षण एनएमटीसी सभागार में शुरू हुआ जिसमें eVIN-AE (Electronic vaccine intelligence network -advanced edition) पर जनपद के 16 कोल्ड चैन पॉइंट जिला वैक्सीन स्टोर व जिला मंडल स्टोर से समस्त गोल्ड चेन हैंडलर वह साथ में सहायक कोल्ड चेन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया गया। ईएविन एडवांस एडिशन व कोल्ड चेन, वैक्सीन प्रबंधन, दस्तावेजी करण, तापमान की निगरानी, इंडेंट, ऑनलाइन एंट्री आदि विषयों पर विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। गोरखपुर से आए यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी राजीव रंजन व जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मेनेजर हरेंद्र मिश्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश चौधरी, वारिस फारुकी, कमलेश, मोहित, अरविंद पल, अशोक पाण्डेय, मुनीश दुबे आदि उपस्थित रहे। प्रबंधन, दस्तावेजी करण, तापमान की निगरानी, इंडेंट, ऑनलाइन एंट्री आदि विषयों पर जानकारी दी गई। गोरखपुर से आए यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी श्री राजीव रंजन जिला व जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मेनेजर हरेंद्र मिश्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश चौधरी, वारिस फारुकी, कमलेश, मोहित, अरविंद पल, अशोक पाण्डेय, मुनीश दुबे आदि उपस्थित रहे।