Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

आगामी रबी फसल की तैयारी के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से गोष्ठी का आयोजन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आगामी रबी फसल की तैयारी के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता एपीसी आलोक सिन्हा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को समय से बीज, खाद, दवाएं, यंत्र उपलब्ध करायें। गोष्ठी में लखनऊ से निदेशक कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता ने विभागीय योजनाओं के बारे में किसानों को बताया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन एस की अध्यक्षता में कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों में गेहूॅ सरसों, चना, मटर, मसूर, मक्का, औद्यानिक फसलेंं, मछली पालन, पशुपालन के सम्बन्ध में लखनऊ से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि एवं संबन्धित विभागों के संदर्भ में किसानों से सम्बन्धित तकनीकी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, संयुक्त कृषि निदेशक अनिल कुमार तिवारी, उपनिदेशक कृषि रामवचन राम, मनीष कुमार सिंह, सुधाकर चक्रवर्ती, हरेन्द्र प्रसाद, राजेन्द्र यादव, संदीप वर्मा, आरपी सिंह, अशोक कुमार गुप्त, संत लाल, अतुल कुमार सिंह, राजेश कुमार, बृजेश कुमार गुप्त तथा प्रगतिशील किसान रामपूजन चौधरी, पशुपालक वंदना चौधरी व अन्य उपस्थित रहे।