Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

स्वच्छता अभियान के तहत 1 से 31 अक्टूबर तक एकत्र किया जाएगा 7500000 किलो प्लास्टिक

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में आयोजित क्लीन इंडिया स्वच्छता गोष्ठी में प्रदेश के राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज, उपेंद्र तिवारी ने कहा है कि पूरे भारत में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया है जिसके अंतर्गत 7500000 किलो प्लास्टिक एकत्र किया जाएगा। उन्होंने युवाओं, पुरुष एवं महिला मंगल दल, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सरकारी विभागों से अपील की है कि इस अभियान से जुड़े और अधिक से अधिक प्लास्टिक एकत्र कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए पुरस्कार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए वे प्रत्येक जिले में जाकर स्वच्छता गोष्ठी कर रहे हैं। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को किया था। उनके आह्वान पर पूरा देश स्वच्छता अभियान के महत्व को समझते हुए स्वच्छता को अपना रहा है। प्रधानमंत्री सबका साथ ‘सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास’ के तहत योजनाओं का संचालन करके गरीब, मजदूर, महिला, युवा एवं किसानों का हित कर रहे हैं। उनके द्वारा संचालित योजनाएं लोगों को लाभान्वित कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों का वेतन बढ़ाया गया है, उनकी ड्यूटी ऑनलाइन कर दी गई है तथा अब मृतक आश्रित में नौकरी देने की सुविधा भी बहाल कर दी गई। उन्होंने इस अवसर पर सफाई कर्मी सूरज, शिव बहादुर, सुशीला, दुर्गावती तथा मोहम्मद शरीफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद स्मारक जाकर वृक्षारोपण किया तथा शहर में सफाई अभियान में शामिल होकर झाड़ू भी लगाया। समारोह को विधायक संजय प्रताप जायसवाल, अजय सिंह, दयाराम चौधरी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने संबोधित किया। सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में एक कुएं का पुनरुद्धार किया जा रहा है। समारोह का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। खैर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छता पर नाटक भी प्रस्तुत किया। समारोह में एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार, अभिषेक, यशकांत सिंह, अनिल दुबे, दयाशंकर मिश्र, भोलू, उदय प्रकाश पासवान, संजय शर्मा, सभी खंड विकास अधिकारीगण जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सफाई कर्मी, युवक मंगल दल के सदस्य तथा पीआरडी के जवान उपस्थित रहे।