Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

खेमयू की बैठक में उठे मुद्दे, संघर्ष का निर्णय

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

उ.प्र. खेत मजदूर यूनियन की बैठक शनिवार को संयुक्त मंत्री का. नरसिंह भारद्वाज अध्यक्षता में कलेक्टेªट परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में बढती मंहगाई, मनरेगा मजदूरों को 100 दिन का काम दिये जाने, काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता, भूमिहीनों को पट्टे पर भूमि देने, बढे हुये डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस मूल्य वृद्धि वापस लिये जाने आदि के मुद्दों पर विचार किया गया। इन सवालों को लेकर गांव- गांव जन सम्पर्क अभियान चलाने एवं धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये खेमयू के जिला मंत्री का. वीरेन्द्र प्रताप मिश्र ने कहा कि सरकार ने बहुत कम लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा  नियम के तहत राशन कार्ड  दिया है, पात्रों की संख्या बढाया जाय। गरीबों की मुश्किलें लगातार बढती जा रही है, मंहगाई ने गरीबों की मुश्किलें बढा दी है। तीन कृषि कानूनों को रद्द किये जाने की मांग करते हुये उन्होने अधिकारों के लिये संघर्ष करने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य रूप से का. सुखराम, बाबूलाल, मुन्नी देवी, जग्गू प्रसाद, राम प्रकाश, उदयराज यादव आदि शामिल रहे।