Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विभिन्न चरणों मे चलेगा विषेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

विषेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 से एवं दस्तक अभियान का तीसरा चरण 18 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2021 तक चलेगा। जिलाधिकारी श्री मीणा ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीमारियों से बचाव, उपचार तथा सन्दर्भ के संबध में विभिन्न जानकारी देंगे। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि दस्तक एक व्यापक सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुॅचाकर लोगों को दिमागी बंुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटकाना इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेष हर एक घर और परिवार तक पहुॅचाने का हमारा लक्ष्य है। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आषा, ऑगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत बुखार के रोगियों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित एवं सही उपचार कराये जाने के लिए विशेष बल दिये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस माह में आशा कार्यकर्त्री घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों के साथ ही खांसी तथा सांस लेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगी। इससे पूर्व संबधित कर्मचारियों का प्रशिक्षण अवश्य करा ले। आशा के साथ आंगनबाड़ी डोर टू डोर सर्वे में अवश्य जाये। विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा संचारी रोगो एवं दिमागी बुखार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिग्ंस एवं वाल पेन्टिंग के माध्यम से कराने का भी निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 नीना वर्मा, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।