Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

कोविड-19 टीकाकरण से ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत संतृप्त करने का डीएम ने दिया निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 टीकाकरण से ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत संतृप्त करने का निर्देश दिया है। इसके अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को ग्राम पंचायतों को संतृप्त करने की कार्य योजना 3 दिन के भीतर देने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक सप्ताह कोविड-19 का मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान अलग-अलग टीका केंद्रों पर टीके लगाए जाते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि टीको की उपलब्धता को देखते हुए एक गांव को पूरी तरह संतृप्त किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया है कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका तथा एएनएम संयुक्त रुप से प्रयास करके फर्स्ट एवं सेकंड डोज के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची ग्राम वार तैयार करें। सूची तैयार होने के बाद गांव में टीका केंद्र स्थापित करके सभी पात्र व्यक्तियों को 1 दिन में टीका लगवा दिया जाए। इस दौरान विशेष रूप से 45 प्लस, 60 प्लस तथा गर्भवती महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए शत प्रतिशत टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण कराया जा रहा है। प्रारंभ में केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा था। इस वर्ष 17 मई से 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का भी टीकाकरण शुरू किया गया। 60 वर्ष से ऊपर के 672133 लोगों को तथा 18 से 45 वर्ष के 745447 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है। 60 वर्ष से ऊपर के 483582 लोगों को फर्स्ट डोज तथा 188 551 लोगों को सेकंड डोज लगाया गया है। इसमें 21225 हेल्थ वर्कर, 19468 फ्रंटलाइन वर्कर तथा 631440 वरिष्ठ नागरिक हैं। 18 से 44 वर्ष के 631601 को फर्स्ट डोज तथा 113846 लोगों को सेकंड डोज का टीका लगाया गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन ने बताया है कि हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा वरिष्ठ नागरिकों को 640635 कोवीशील्ड तथा 31498 कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है। इसी प्रकार 18 से 44 वर्ष के 700154 लोगों को कोवीशील्ड तथा 452 93 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है।