Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक ने त्याग पत्र दिया

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के व्यवहार से दुःखी होकर युवजन सभा जिलाध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे दिया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भेजे पत्र में अभिषेक उपाध्याय ने कहा है कि छात्र जीवन से ही वे समाजवादी विचारधारा से प्रभावित रहे और शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज में पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन किया। लोहिया वाहिनी के साथ ही अनेक सांगठनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुये समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष के रूप में दायित्वों का निर्वहन कर रहा था। 13 अक्टूबर  बुधवार को पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय वृजभूषण तिवारी के जयन्ती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल थे , उन्होने संगठन में सक्रियता से कार्य न करने वाले   सुजीत कुमार यादव और आशुतोष चौधरी को उपाध्यक्ष पद से हटाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया था। इसी प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष  महेन्द्रनाथ यादव ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुये मां बहन की गालियां दी। ऐसी स्थिति में अब समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के पद पर बने रहते उनका समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष  के रूप में दायित्वों का निर्वहन संभव नहीं है। उन्होने कहा है कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के रूप में वे दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।