Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

नगर पुलिस व एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 3 क्विंटल 17.260 किलोग्राम गांजा के साथ 9 गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

थाना नगर पुलिस व एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 9 गांजा तस्करों को 3 क्विंटल 17.260 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत रुपये 40 लाख) के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक नगर बाबुलाल मय पुलिस बल व प्रभारी एन्टी व्हीकल थेफ्ट उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज दिनांक 14.10.2021 को समय 02.00 बजे फुटहिया चौराहा से 500 मीटर आगे टांडा रोड से 09 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना नगर जनपद बस्ती पर मु0अ0स0 175/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्तों को  न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेन्द्र गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता निवासी ग्राम खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर (उ0प्र0) ।
2. सुनील कुमार सिंह पुत्र तुफानी चौधरी निवासी ग्राम बरवा राजा पाकड थाना तुर्कपट्टी जनपद
कुशीनगर(उ0प्र0) ।
3. राज मोहन सिंह पुत्र कुवर सिंह निवासी ग्राम अहिरौलीदान थाना तराया सुजान जनपद कुशीनगर
(उ0प्र0) ।
4. रामेश्वर सिंह पुत्र राम जतन सिंह निवासी ग्राम अहिरौली दान थाना तराया सुजान जनपद कुशीनगर
(उ0प्र0) ।
5. सुरज कुमार पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी ग्राम बरवाब्रीट थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
6. धीरज कुमार शर्मा पुत्र लाल गर्वनर शर्मा निवासी ग्राम पकड़ी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज
(बिहार) ।
7. रवि भारती पुत्र सुधाकर भारती निवासी ग्राम जुडाबलपुर थाना भूरे जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
8. मुसाफिर भारती पुत्र सिंहासन भारती निवासी ग्राम जोडाबलपुर थाना भूरे जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
9. विपिन वर्मा पूत्र स्व0 कुबेरनाथ निवासी ग्राम भिंगारी बाजार थाना खामपार जनपद देवरिया (उ0प्र0) ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 08 बोरा में अवैध गाँजा वजन- 03 कुन्टल 17.260 किलोग्राम (अनुमानित कीमत रुपये 40 लाख) ।
2. 01 अदद डिसीयम व 01 अदद बोलरो व 01 अदद बेलोनो कार ।

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आप लोगों द्वारा पकड़ी गई डिसीएम में सिक लदी है जिसके नीचे 6 बोरियों तथा  बोलेरो व बलेनों कार में एक-एक बोरी (कुल 08 बोरी) में गांजा भरा हुआ है जिसे लेकर हम लोग पटना (बिहार) से लाकर टाँडा अम्बेडकर नगर के अवेध विक्रेताओ के पास बेचने के लिये जा रहे थे ।