Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विश्व खाद्य दिवस पर दिव्यांगों में सूखे राशन किट का हुआ वितरण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
  कोरोना नें तमाम लोगों के आजीविका को छीनने का काम किया है जिससे ऐसे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आज भी बना हुआ है। कोविड केस में कमी आने बाद धीरे धीरे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौटनें लगा है लेकिन कुछ दिव्यांगजनों के सामने आजीविका का संकट जस का तस बना हुआ है ऐसे में सामाजिक संगठन विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से युवा विकास समिति द्वारा बस्ती जनपद के जरूरतमंद दिव्यांगो में सूखे राशन किट और स्वच्छता किट का वितरण सराहनीय कार्य है। यह बातें समाजसेवी नें सोनहा डाक बंगले पर विश्व खाद्य दिवस के मौके पर  नन्ही पहल कार्यक्रम के तहत दिव्यांगो में राशन किट वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा की उनका प्रयास रहेगा की इस तरह के ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिव्यांगो को मिले. उन्होंने कहा की क्षेत्र के जो भी दिव्यांग अभी तक सरकार की योजनाओं से वंचित रहें उनसे सम्पर्क करें जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं से जोडनें के लिए प्रयास किया जा सके।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के साइकॉलोजिस्ट राधेश्याम चौधरी नें सरकार द्वारा दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए तमाम योजनायें संचालित हैं जिसका लाभ लेकर दिव्यांगजन भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने दिव्यांग पेंसन योजना, शादी योजना, निःशुल्क उपकरण योजना, कौशल योजना, सहित दिव्यांगों के लिए संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी. जाने माने फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने दिव्यांगो को खेल, शिक्षा, सहित सरकारी नौकरियों में आगे आने के टिप्स दिया।
इस मौके पर युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें विश्व युवक केंद्र के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और बताया की इस संस्था के चीफ कंट्रोलर उदय शंकर सिंह के निर्देशन में युवा विकास समिति के जरिये जनपद के पच्चीस जरूरतमंद दिव्यांगो का चिन्हांकन कर उन्हें राहत किट के जरिये मदद पहुचाने का प्रयास किया है। इस दौरान पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ल, विकास कसौधन, अमित विक्रम त्रिपाठी, राम मूर्ति मिश्र सहित दिव्यांग लाभार्थी राम कला, विपिन कुमार,शिवम् गुप्ता,प्रमिला, बुधिराम,गुलाम हुसैन, मरियम, सुशीला देवी, तिलकराम, किसलावती, लीलावती, आरती, पन्नू, प्रेम शंकर सिंह, सुरेश लाल श्रीवास्तव, बालकेश, राम प्रसाद, कबुतरा, बहादुर, महेंद्र, मोहम्मद साबिर,कुसुम, मुन्नू, सत्य राम मौजूद रहे जिन्हें राशन सहायता किट में अरहर डाल, च्यवनप्राश, साबुन, सेनेटाइजर, चीनी, सब्जी मसाला, हल्दी पाउडर, नमक, खाने का तेल शामिल रहा।