Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

देश की बुनियादी जरूरतों पर जनता का पहला हक- इमरान लतीफ

अब तक पार्टी ने 170 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा

सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर पार्टी लडेंगी चुनाव

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

22 अक्टूबर को बस्ती शहर में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में निकलने वाली मुफ्त बिजली गारण्टी पदयात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने बस्ती पहुचे ‘आप’ नेता इंजी. इमरान लतीफ ने कहा 300 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ पुराना बकाया माफ करने की घोषणा के बाद सियासी दलों में गजब की बौखलाहट है। अनाप शनाप बातें की जा रही हैं। जनता को मुफ्तखोर बनाये जाने के आरोपों का जवाब देते हुये ‘आप’ नेता ने कहा देश की बुनियादी जरूरतों पर जनता का पहला हक है। टैक्स से जो आय होती है उसे जरूरतमंदों पर खर्च करना न मुफ्तखोरी को बढ़ावा देना है और न ही फिजूलखर्ची। पंचायत से लेकर सचिवालय तक व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुये यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सभी बुनियादी जरूरतें जनता की पूरी होंगी।-

अब से बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें होंगी, कानून व्यवस्था पारदर्शी और सख्त होगी, बेरोजगारी कम होगी और महिलाओं की सुरक्षा के उत्तम प्रबंध किये जायेंगे। आप नेता ने कहा ये जुमले नही आम आदमी पार्टी की गारण्टी है। उत्तर प्रदेश का बजट करीब 6 लाख करोड़ है, 25 फीसदी अकेले शिक्षा पर खर्च किये जायेंगे। सरकारी स्कूल और अस्पताल निजी स्कूल और अस्पतलों से अच्छे होंगे। ये सब केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में करके दिखाया है। वही दिल्ली मॉडल हम यूपी में भी लागू करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर आप नेता ने कहा अब तक पार्टी ने 170 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ा जायेगा।

उन्होने कहा बिजली को लेकर की गई घोषणा आम आदमी पार्टी की पहली गारण्टी है। इसे लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। व्यापक समर्थन मिल रहा है। बिजली मीटरों में की गई बेइमानी, फर्जी बिल और लगातार बढ़ते मूल्य से जनता त्रस्त है। 300 यूनिट फ्री होने का लाभ असल में उन्हे मिलेगा जिनका आर्थिक स्तर ऊपर उठाने की जरूरत है। आप नेता ने कहा मुफ्त बिजली गारण्टी पदयात्रा ऐतिहासिक होगी, बड़ी संख्या में लोग इसमे शिरकत करेंगे। इसकी शुरूआत बस्ती से हो रही है। यह पूर्वांचल के लिये गौरव की बात है कि बस्ती जनपद पार्टी की प्राथमिकताओं में है। उन्होने आम जनमानस से अपील किया कि प्रदेश की बेहतरी के लिये, जाति धर्म से ऊपर उठकर समग्र विकास के लिये आम आदमी पार्टी की पदयात्रा में जरूर शामिल हों।