Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

विकास कार्यो की कार्य योजना करें तैयार, ग्रामवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण-जिलाधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने ग्रामवासियों से अपील किया है कि गॉव के विकास की कार्य योजना तैयार करने के लिए आयोजित ग्राम पंचायत की बैठको में भाग लें तथा विकास हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत करें। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने बताया कि प्रत्येक गॉव में बैठक की तिथि समय एवं स्थान की सूचना का रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्होने बताया कि गॉव में कराये जाने वाले विकास कार्यो की कार्य योजना अभी से तैयार की जायेंगी तथा धन की उपलब्धता के अनुसार प्राथमिकता पर विकास कार्य कराये जायेंगे। इसमें ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिलाधिकारी ने चयनित विकास कार्यो को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। उन्होने सार्वजनिक स्थानों पर सूचनात्मक बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया है। उन्होने ग्राम पंचायत सहायक तथा फेसिलिटेटर एवं कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती की समीक्षा किया। उन्होने कहा कि कम्प्यूटर आपरेटर के लिए जेम पोर्टल से एजेन्सी का चयन करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि काविड से मृतक 66 पंचायत सहायको में से 60 का सत्यापन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर दिया गया है। उन्होने एक सप्ताह में शेष का सत्यापन रिपोर्ट मगाने का निर्देश दिया। उन्होने पंचायत सहायक की नियुक्ति में प्राप्त आपत्तियों का दो दिन में निस्तारण रिपोर्ट भेजवाने के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया।
बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि 142 विद्यालयों में शौचालय नही है।उन्होने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयवार सूची बीडीओ को उपलब्ध कराये, जो मनरेगा से इसका निर्माण करवायेंगे। उन्होने एक माह में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में किचन गार्डेन तैयार कर लिया जाय। उन्होने स्कूल के फर्स की टाइलिकरण की रिपोर्ट तलब किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि जिला एंव ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करके रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करें।
छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि केवल 536 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, टीचर या नोडल टीचर का मोबाइल नम्बर सत्यापन हुआ है, शेष 1434 का सत्यापन एक सप्ताह में कराने के लिए उन्होने बीएसए को निर्देशित किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि कप्तानगंज, हर्रैया, दुबौलिया में सबसे कम नोडल का सत्यापन हुआ है।
उन्होने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में निर्देश दिया है कि नये आवेदन पत्र की संख्या बढायी जाय तथा ब्लाको से इसकी सत्यापन रिपोर्ट समय से मंगायी जाय। बीएसए ने बताया कि उन्होने 1400 में से 800 नये आवेदन भरवा दिये है। उन्होने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा कर सभी पात्र छात्र-छात्राओं का फार्म भरवाने का निर्देश दिया।
सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया है कि वे विभागवार बिजली बिल बकाया की सूची उपलब्ध करा दें ताकि उसका भुगतान कराया जा सकें। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लाक शिक्षा अधिकारी से सूची लेकर विद्यालयों में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। आने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी महती उपयोगिता है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण अभियान में सक्रिय सहयोग करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, बीएसए जगदीश शुक्ला, डॉ0 राजेश कुमार, पूजा पाल, अनुपमा यादव, मिथिलेश बौद्ध, राजाशेर सिंह, सभी खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक शिक्षाधिकारी, सीडीपीओ एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।