Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

प्रत्येक ब्लाक में प्रतिदिन 05 हजार कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रत्येक ब्लाक में प्रतिदिन 05 हजार कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है। विकास भवन सभागार मंे आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने बीडीओ, सीडीपीओ, सफाई कर्मी तथा आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को सक्रिय करके लक्ष्य पूर्ति कराये। उन्होने कहा है कि जिले में कोविड टीकाकरण की धीमी प्रगति पर शासन द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया है।
उन्होने कहा कि वर्तमान समय में जिले में कुल 144950 टीका उपलब्ध है, इसमें से 111630 कोवीशील्ड तथा 33320 कोवैक्सीन है। पूर्व में प्रतिदिन 22 हजार, पुनः 44 हजार तथा वर्तमान में कुल 66 हजार टीका प्रतिदिन लगाने के लिए शासन द्वारा लक्ष्य दिया गया है। वर्तमान में लगभग 21 हजार लोगों का टीका प्रतिदिन लग पा रहा है। जिले में कुल 28 लाख की आबादी में 1468251 लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमे से 1139377 फर्स्ट डोज तथा 328874 सेकेण्ड डोज का टीका लगाया गया है।
उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि 25 अक्टूबर से पहले कम से कम एक ब्लाक शतप्रतिशत संतृप्त किया जाना है। वर्तमान में रूधौली ब्लाक में 90 प्रतिशत लोगों को फर्स्ट डोज तथा 25 प्रतिशत को सेकेण्ड डोज का टीका लगा है। उन्होने रूधौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी , बीडीओ, सीडीपीओ, आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया है कि 25 अक्टूबर तक ब्लाक के सभी लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात दुबौलिया में 75 तथा बनकटी में 73 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इन ब्लाकों के अधिकारी भी संयुक्त प्रयास करके शतप्रतिशत टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के मामले में मरवटिया 44 प्रतिशत, साउघाट 46 प्रतिशत सबसे कम टीकाकरण वाले ब्लाक है। यहॉ टीकाकरण बढाये जाने का उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि गॉव में एक स्थान पर कैम्प लगाने के वजाय अलग-अलग टोले पर कैम्प लगाया जाय। कैम्प लगाने से पहले निगरानी समिति, आशा, आगनबाडी, कोटेदार टीकाकरण से वंचित लोगों को कैम्प मे लायेंगे तथा उनका टीका लगवायेंगे। उन्होने निर्देश दिया है कि एमओआईसी टीकाकरण माइक्रोप्लान सभी बीडीओ, सीडीपीओ को उपलब्ध करा दें तथा जिले पर भी भेजे ताकि उच्चाधिकारियों द्वारा इसकी मानीटरिंग की जा सकें।
बैठक में सीडीओ डा0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, सीके वर्मा, डॉ0 एके कुशवाहॉ, डीएसओ सत्यवीर सिंह, सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध, बीएसए जगदीश शुक्ल, यूनिसेफ के आलोक राय, डॉ0 स्नेहिल, यूएनडीपी के हरेन्द्र मिश्र, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी, ब्लाक शिक्षाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।