Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

पौराणिक कूओ का जीर्णोद्धार एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुरुआत

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पौराणिक कूओ का जीर्णोद्धार एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुरुआत अंगद प्रसाद जिला जज गौतम बुद्धनगर की उपस्थिति में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बेलघाट बाजार से किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना करके जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कूएं हमारे जीवन में महत्वपूर्ण अंग हैं। सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों में कूओं कां विशेष महत्व है। इसके आसपास सफाई रखना तथा एक प्रमुख जल स्रोत के रूप में इस को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। पूरे जनपद में प्रत्येक राजस्व गांव में इस प्रकार के एक-एक कूआ सुरक्षित और संरक्षित किया जाएगा। प्रत्येक कुएं पर जाली लगाई जाएगी ,उसके किनारे पर चबूतरा बनाया जाएगा तथा आसपास खाली जमीन पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में हरिशंकरी वृक्षों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।इस अवसर पर  अंगद प्रसाद जिला जज गौतम बुद्धनगरदीपक सोनी तथा ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।