Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

यूपी की भाजपा सरकार को तिरंगा यात्रा भी लगता है अवैध- संजय सिंह

पहले मारो फिर मुआवजा दो की नीति पर चल रही सरकार

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, महंगाई बेराजगारी का संकट

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
 आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा यूपी की भाजपा सरकार को तिरंगा यात्रा भी अवैध लगती है। वाराणसी में तिरंगा यात्रा को प्रशासन ने अनुमति नही दिया। योगी सरकार आम आदमी पार्टी से डरने लगी है। पहले मारो फिर मुआवजा दो की नीति पर चल रही सरकार संवेदनायें भी नही व्यक्त करने दे रही है।
पीड़ितों से मिलने जाते समय बेवजह रोका जा रहा है। सुनियोजित तरीके से विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, महंगाई बेराजगारी का संकट है। यह एक ऐसा अदभुत राज्य बन चुका है जहां पुलिस की चोरियों का जनता खुलासा कर रही है। गोरखपुर में मनीष, आगरा में अरूण वाल्मीकि को पुलिस ने पीट पीट कर मार डाला। लखीमपुर में निर्दोष किसानों को मंत्री की गाड़ी ने कुचल दिया। हैरानी की बात ये है कि मंत्री आज भी अपने पद पर बने हुये हैं। जिस पुलिस की जिम्मेदारी जनता के सुरक्षा की है वह आदित्यनाथ की ठोको नीति से प्रेरित होकर निर्दोष लोगों की हत्या कर रही है।
राज्यसभा सांसद ने कहा प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी, किसानों को खेती किसानी के लिये खर्च की गयी बिजली का बिल नही देना होगा, पुराने बिजली बिल माफ कर दिये जायेंगे और गांव शहर सभी जगहों पर समान रूप से 24 घण्टे बिजली आपूर्ति दी जायेगी। इस पर करीब 20 करोड़ का बजट आयेगा और दो करोड़ 63 लाख जनता सीधे लाभान्वित होगी। केजरीवाल की यह पहली गारण्टी है। दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर जो फिजूलखर्ची है उसे रोका जायेगा। साढ़े 5 लाख करोड़ के यूपी के बजट में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा सकती है, इसके लिये प्रदेश पर कोई अतिरिक्त भार नही पड़ेगा।
आप नेता ने दिल्ली का जिक्र करते हुये कहा दिल्ली सरकार ने सभी वादे पूरे करके दिखाये हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले घाटे का बजट पेश किया जाता था। तब दिल्ली की बजट 30 हजार करोड़ था, अब 62 हजार करोड़ है और फायदे का बजट है। बिजली में लाइनलॉस तब 42 प्रतिशत था अब 9 प्रतिशत है। पीएम मोदी के इस बयान पर कि भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है, आम आदमी इसका खामियाजा भुगत रहा है, सांसद ने कहा ‘‘मोदी जी बड़ी बड़ी बातें करना आसान है, किसी राज्य के खिलाफ कार्यवाही करके दिखाइये, जिससे जनता आपकी कथनी करनी में समानता देख सके।
उन्होने कहा कोरोना की पहली लहर में 8 लाख का वेंटीलेटर 22 लाख में खरीदा गया, 800 का आक्सीमीटर 16 हजार में खरीदा गया, इसी तरह आक्सीन कन्सन्ट्रेटर में दलाली खाई गयी। राममंदिर के निर्माण के नाम पर वसूले गये चंदे में चोरी की गयी, राममिंदर के लिये खरीदी गयी जमीन में घेटाला किया गया, जलजीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला किया गया, कस्तूरबा विद्यालय के बजट से 9 करोड़ रूपये का घोटाला उस वक्त हुआ जब स्कूल बंद था। मंत्री सतीश द्विवेदी अपने परिजनों का गरीबी का प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं। यह सब उत्तर प्रदेश में हो रहा है। प्रधानमंत्री को जुमलेबाजी छोड़कर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये। सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ, महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव, जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद आदि मौजूद थे।