Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक मतदाता बनवाने की अपील

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक मतदाता बनवाने की अपील किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि 01 नवम्बर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जाएगा। 01 नवम्बर से 30 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 28 नवम्बर इस अभियान के विशेष तिथियां हैं।
उन्होने बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवती मतदाता बनने के पात्र होंगे। इन्हें फॉर्म-6 भरना चाहिए। आयु के प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। यदि वह हाईस्कूल पास नहीं है, तो कक्षा 8 या कक्षा 5 की टीसी लगा सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 5 जनवरी बुद्धवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ई0आर0ओ0/ए0ई0आर0 ओ0/सुपरवाइजर तथा बूथ लेवल ऑफिसर का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। मतदेय स्थल सम्भाजन तथा कोरिलेशन कंट्रोल टेबल कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आलेख प्रकाशन हेतु फर्मों का चयन कर लिया गया है।
उन्होने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील किया कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर सूची संबंधित एसडीएम को उपलब्ध करा दंे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए 31 जिला स्तरीय सुपरवाइजरी अधिकारी, 126 सेक्टर अधिकारी, 260 सुपरवाइजर, 1550 पदाभिहितधिकारी तथा 2470 बीएलओ तैनात कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में जेंडर रेशियों तथा ईपी रेशियो मानक से कम है। इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास करके मानक के अनुरूप तैयार करना है। उन्होंने बताया कि जेंडर रेशियों मानक 938 के सापेक्ष हर्रैया में 891, कप्तानगंज में 886, रुधौली में 873, बस्ती सदर में 865 तथा महादेवा में 855 है। जिले का जेंडर रेशियो 874 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1900619 मतदाता है, जिसमें 1014154 पुरुष, 886322 महिला तथा 143 पानी है। इसके अलावा 1750 पुरुष तथा 62 महिला सर्विस मतदाता भी हैं।
उन्होने कहां है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल एजेंट एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पदाभिहिताधिकारी प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। उनके साथ मतदाता सूची जन सामान्य को दिखाने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होने बताया कि मतदेय स्थलों पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 6ए, 7, 8 एवं 8क उपलब्ध कराया जाएगा। फार्म प्राप्त करते समय पदाभिहित अधिकारी प्रथम दृष्टया जांच में पाई गई कमी को संबंधित व्यक्ति को बता कर अभिलेख पूर्ण कराएंगे। फॉर्म 6 प्राप्त करते समय निर्धारित प्रारूप पर प्राप्ति रसीद अवश्य दी जाएगी। नियुक्त किए गए पदाभिहित अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर प्रत्येक मतदान केंद्र पर लिखा जाएगा।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल, आनंद श्रीनेत, पवन जयसवाल, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, प्रमोद कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी राधवेन्द्र पाण्डेय तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीगण एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।