Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

कुंआनो आरती की तैयारियां तेज, पदाधिकारियों को सौंपा दायित्व

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बस्ती की जीवन रेखा कुंआनों को प्रदूषण से मुक्त कराने के बड़े उद्देश्य को लेकर आगामी 8 नवम्बर को आयोजित होने वाली कुंआनों आरती की तैयारियां जोरों पर है। चित्रांश क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने बताया कि क्लब पदाधिकारियोें में दायित्वों के वितरण के साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि कुंआनों आरती को जन साधारण से जोड़ने के साथ ही इस पुनीत क्षण पर समाज के विशिष्ट जनों की उपस्थिति हो जिससे लोगों की कुंआनोें के प्रति श्रद्धा, आस्था बढे और हम अपनी जीवन दायिनी नदियों को बचा सकें।
बताया कि चित्रांश क्लब जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित के साथ ही क्लब पदाधिकारी, सदस्य आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिये जुट गये हैं। इसी कड़ी में कुंआनों आरती हेतु एक मार्ग दर्शक मण्डल का गठन किया गया है जिसमें  सन्तोष सिंह संयोजक एवं  पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शीला पाठक, सिद्धार्थ श्रीवास्तव को सदस्य के रूप में दायित्व दिया गया है।  उन्होने समाज के जागरूक लोगों का आवाहन किया है कि कुंआनों आरती से जुड़े और कुंआनों को प्रदूषित होने से बचाने के संकल्प में अपना योगदान दें ।