Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

 बैंको द्वारा आयोजित लोन मेंले में ऋण स्वीकृत करने में आयेंगी तेजी – डीएम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बैंको द्वारा आयोजित लोन मेंले में ऋण स्वीकृत करने में तेजी आयेंगी। साथ ही लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेंगी। उक्त विचार जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने व्यक्त किया। वे ब्लाक सदर रोड स्थित एक होटल में क्रेडिट आउटरीच कैम्प को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि कोरोना के कारण औद्योगिक गतिविधिया धीमी हो गयी थी। कोरोना से सावधानी बरतते हुए अब सभी गतिविधिया संचालित की जा रही है। बैंको का इसमें महत्वपूर्ण रोल है।
उन्होने बैंक अधिकारियों, उद्यमियों तथा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत होने पर तथा दीपावली की बधाई दिया। उन्होने कहा कि इस जिला स्तरीय कैम्प के अलावा आगामी 30 अक्टूबर तक प्रत्येक बैंक शाखा में लोन मेला आयोजित किया जायेंगा। उद्योग स्थापना के इच्छुक व्यक्ति सभी कागजात के साथ बैंक में सम्पर्क कर सकते है।
उन्होने बैंक अधिकारियों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोगों को कैम्प में ऋण वितरित करें। ऋण आवेदन पत्रों में पायी गयी कमियों को समय से दूर करा लें। इस अवसर पर उन्होने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत संदीप कुमार, जयपाल, सतीश कुमार, रामदीन, शिवम तिवारी, महिला स्वयं सहायता समूह दुर्गा एंव लक्ष्मी को ऋण एंव सीसीएल स्वीकृति करने का पत्र सौपा।
इस अवसर पर जगदीश शुक्ल ने कहा कि कैम्प में बैंक एवं लाभार्थियों के बीच आपसी संवाद स्थापित होंगा। इस अवसर पर उन्होने बताया कि सांसद बस्ती द्वारा खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबन्धक मनीष उप्पल, आरएम श्रीकान्त तिवारी, गोपाल जी त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने भी सम्बोधित किया। कैम्प में भारतीय स्टेट बैंक, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, सेण्टल बैंक आफ इण्डिया, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, बंधन बैंक, इण्डियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई , एक्सिस बैंक के स्टाल लगाये गये तथा ऋण आवेदन पत्र स्वीकार करते हुए पूर्व के ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा ने किया। उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र खोले गये है, जो लैपटाप व मोबाइल से सुसज्जित है। इनके द्वारा पैसे का लेन-देन किया जाता है। इसके अलावा बैंक सखी की तैनाती भी की गयी है। गोपाल जी त्रिपाठी द्वारा बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पीएनबी के बीके वंसल, प्रवीण कुमार, आरएन उपाध्याय, अरविन्द आनन्द तथा बैंको के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।