आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा
कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 01.01.2022 के आधार पर होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को सफल बनाने हेतु जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि राजनैतिक दलो द्वारा समस्त विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथो के लिए एक-एक बी0एल0ए0 नियुक्त करना है। अभी तक किसी भी राजनैतिक दल द्वारा बी0एल0ए0 की सूची उपलब्ध नही करायी गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ लबिल एजेन्ट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म जमां कराये जास सकते है। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01.11.2021 से 30.11.2021 तक है। उक्त के अतिरिक्त विशेष अभियान तिथि दिनांक 07.11.2021, दिनंांक 13.11.2021, 21.11.2021 तथा 28.11.2021 को आयोजित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को सफल बनाने में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर ने समस्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने बूथ लेबिल एजेन्ट के माध्यम से गांव-गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को सफल बनाने में सहयोग करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित थे।