Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

भद्रेश्वरनाथ मार्ग सहित तीन सड़को के निर्माण हेतु 10 करोड़ की राशि स्वीकृत

सड़कों के बन जाने से और तेज होगी विकास की रफ्तार- दयाराम चौधरी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सदर विधायक दयाराम चौधरी का प्रयास रंग लाया और  पाण्डेय बाजार होते हुये बरदहिया चौराहा चौड़ीकरण, सुदृढीकरण कार्य, डारीडीहा से बाबा भद्रेश्वरनाथ तीर्थ स्थल चौड़ीकरण, सुदृढीकरण कार्य तथा एन.एच. 28 पर चैनपुरवा ओवर व्रिज से पाण्डेय बाजार मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण कार्य को स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू करने हेतु धनराशि जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि तीनों सड़कोें के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ की धनराशि व्यय होगी। तीनांेें महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण कराये जाने हेतु शासन और विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा था, इन सड़कों के निर्माण हेतु विभागीय स्तर पर धन भी अवमुक्त कर दिया गया है। बताया कि अति शीघ्र सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा। क्षेत्र के नागरिक लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, स्वीकृत तीनों सड़कों बहुत महत्वपूर्ण है और इनके बन जाने से लोगों को आवागमन में विशेष सुविधा होगी। भद्रेश्वरनाथ में प्रति वर्ष तेरस और श्रावण मास तथा शिवरात्रि एवं कावर पर्व पर लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। सकरी सड़क होने  के नाते आवागमन में काफी असुविधा होती थी, सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा होगी।
विधायक दयाराम चौधरी के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विशेष प्रयास से यह जनहित का बड़ा कार्य संभव हो सका।