Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भद्रेश्वरनाथ मार्ग सहित तीन सड़को के निर्माण हेतु 10 करोड़ की राशि स्वीकृत

सड़कों के बन जाने से और तेज होगी विकास की रफ्तार- दयाराम चौधरी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सदर विधायक दयाराम चौधरी का प्रयास रंग लाया और  पाण्डेय बाजार होते हुये बरदहिया चौराहा चौड़ीकरण, सुदृढीकरण कार्य, डारीडीहा से बाबा भद्रेश्वरनाथ तीर्थ स्थल चौड़ीकरण, सुदृढीकरण कार्य तथा एन.एच. 28 पर चैनपुरवा ओवर व्रिज से पाण्डेय बाजार मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण कार्य को स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू करने हेतु धनराशि जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने बताया कि तीनों सड़कोें के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ की धनराशि व्यय होगी। तीनांेें महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण कराये जाने हेतु शासन और विभागीय स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा था, इन सड़कों के निर्माण हेतु विभागीय स्तर पर धन भी अवमुक्त कर दिया गया है। बताया कि अति शीघ्र सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा। क्षेत्र के नागरिक लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, स्वीकृत तीनों सड़कों बहुत महत्वपूर्ण है और इनके बन जाने से लोगों को आवागमन में विशेष सुविधा होगी। भद्रेश्वरनाथ में प्रति वर्ष तेरस और श्रावण मास तथा शिवरात्रि एवं कावर पर्व पर लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। सकरी सड़क होने  के नाते आवागमन में काफी असुविधा होती थी, सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा होगी।
विधायक दयाराम चौधरी के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विशेष प्रयास से यह जनहित का बड़ा कार्य संभव हो सका।