Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

24 घंटे के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों को निर्गत करें पटाखे का लाइसेंस-डीएम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

दिवाली के अवसर पर छोटी पटाखों की दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को संबंधित तहसील से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। वे पुलिस लाईन सभागर में जिला शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों को पटाखे का लाइसेंस निर्गत करें। पटाखे की दुकान खुले स्थान पर एक जगह पर लगायी जाएगी। उसके लिए पूर्व वर्षों की भांति समय से स्थल का चयन करें।
उन्होने विभागयी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्यौहार के दौरान आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता बनाये रखें। उन्होने विद्युत विभाग को नियमित विद्युत आपूर्ति तथा नगर पालिका एंव नगर पंचायत के सभी अधिशासी अधिकारियों को नियमित साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि नदियों में मूर्ति विसर्जन के लिए पूर्णतया मनाही है। नदी के किनारे पर्याप्त गड्ढे तैयार किए जायेंगे तथा वहॉ पर्याप्त साफ-सफाई रखी जायेंगी।
उन्होने कहा कि त्यौहार मनाते समय संयमित व्यवहार एंव आचरण का प्रदर्शन करें। विशेष रूप से दिवाली के अवसर पर पटाखों का उपयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतें। पटाखे छुडाते समय बच्चों के साथ बड़े अवश्य रहे। पर्याप्त मात्रा में पानी एवं बालू की व्यवस्था रखें।
पुलिस अधीक्षक आशाीष श्रीवास्तव ने कहा कि 04 नवम्बर को दीपावली, 10 को छठ पूजा, 17 नवम्बर को 11वीं का जुलूस तथा 19 को कार्तिक पूर्णिमा और गुरूनानक की जयन्ती मनायी जायेंगी। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध रहेंगे। उन्होने कहा कि इस दौरान जुलूस पर कोई प्रतिबन्ध नही रहेंगा परन्तु कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कम से कम संख्या में लोग एकत्र हो तथा भीड़ में जाने से बचें। जुआ और शराब पर पूरी तरह रोक रहेंगी। किसी सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने और शराब पीने की सूचना संबंधित पुलिस थाने को दें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बारावफात एंव दुर्गा पूजा, दशहरा सकुुशल सम्पन्न कराने में सहयोग के लिए शान्ति समिति की बैठक में आये सभी संभ्रान्त नागरिक को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, सीओ शाक्ति सिंह, डीपीआरओ एसएस सिंह, ईओ अखिलेश त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष सिंह, राजाराम गिरि, राज कुमार वर्मा, कृष्णदेव मिश्रा, राधवेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहें। बैठक में जयन्त मिश्रा, सरदार जगवीर सिंह, राधेश्याम जायसवाल, सैय्यद साजिद गुमनाम, जगदीश प्रसाद, बलराम गुप्ता, डॉ0 वीके वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये तथा त्यौहार आयोजन से संबंध मे सुझाव दिया।