Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कुंआनो आरती में उमड़ी श्रद्धा, सीडीओ ने दिलाया स्वच्छता की शपथ

दीपक से प्रकाशित हुआ अमहट घाट, लिया नदी को बचाने का संकल्प
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
चित्रांश क्लब के संयोजन में सोमवार की देर शाम अमहट घाट पर कुआनो नदी की आरती हुई। लोगों ने कुआनो नदी को प्रदूषण मुक्त कराने का शपथ लेने के साथ ही पवित्र कुंआनो से  महामारी के अंत और सुखद जीवन की प्रार्थना किया जिससे मानव जाति कोरोना जैसे विपत्ति से बच सके। कार्यक्रम के आरम्भ में कुंआनों की स्वच्छता के लिये मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति और सामाजिक कार्यकर्ता डा. श्रेया प्रजापति ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया। सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, देवेन्द्र श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में लोग कुंआनो आरती के साक्षी बने।
महिलाएं, बच्चे, पुरुष  इस पल के साक्षी बने। इस दौरान मंगलगान हुआ और दीप जलाकर नदी की आरती उतारी गई। सैकड़ों हाथ कुआनो की अस्मिता बचाने को आगे आए। कुछ ही पल में समूचा घाट जगमगाने लगा। इस दौरान हर किसी ने बस्ती की पौराणिक धरोहर कुआनो प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम की तैयारी सप्ताह भर पहले से ही चल रही थी। चित्रांश क्लब के आमंत्रण पर शाम होते ही अमहट घाट पर शहर के समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, प्रबुद्धजनों एवं महिलाओं का तांता लगने लगा। कुछ ही देर में अच्छी खासी भीड़ यहां एकत्र हो गई। आयोजकों ने कुआनों आरती के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। यह नदी बस्ती की पौराणिक धरोहर है। इसका क्षरण नहीं होने दिया जाएगा। नदी को प्रदूषणमुक्त रखना होगा। इसके लिए आरती के जरिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। बाद में मंगलगान हुआ और उपस्थिति लोगों के माथे पर तिलक लगाया गया। शाम ढलने के वक्त घाट पर लोग कतारबद्ध हो गए। हर कोई हाथ में फूल और दीपक के साथ आरती गाने लगा। पूरा क्षेत्र दीपक के प्रकाश से जगमगाने लगा। बीच-बीच में देवी-देवताओं के जयकारों का उद्घोष भी हुआ। जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इस दौरान गंगा आरती की तर्ज पर लोगों ने कुशल क्षेम की मन्नतें भी मांगी। चित्रांश क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा।

कार्यक्रम में क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, सन्तोष सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श,  दुर्गेश श्रीवास्तव,  अविनाश श्रीवास्तव, विशाल पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, प्रशांत, रामानंद नन्हे भइया,  संरक्षक परमेश्वर शुक्ल, अनूप खरे, अमरमणि पाण्डेय, अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त,   अश्वनी श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, दुर्गेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, दुर्गेश देव श्रीवास्तव,  इस्माइल ,रणदीप माथुर,अंशुल आनंद,  राम विनय पाण्डेय, रिंकू सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ राजेश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव  सनम सिंह,  रहमान जी ,मुन्नवर  अनिल श्रीवास्तव , आनन्द राजपाल, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, शीला पाठक, प्रतिमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तवा, ममता, आभा बाजपेई, अपराजिता सिन्हा, इन्दू चित्रगुप्त, निधि सहित अनेक लोग शामिल रहे।