सिद्धार्थनगर मे किया गया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व प्रमोद कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज, सिद्धार्थनगर में किया गया।
उक्त शिविर में चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर, श्रीमती विभा चर्तुवेदी प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज सिद्धार्थनगर, राम नवल प्रवक्ता, मानवेन्दर दूबे, सहा0अध्यापक, बाल गोविन्द मौर्या सहा0अध्यापक, बाबूराम सहा0अध्यापक, सतेन्द्र शुक्ला सहा0अध्यापक व विद्यालय के कर्मचारीगण व छात्र/छात्राएं तथा अर्जुन झा कनिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर, श्रीमती विभा चर्तुवेदी प्रधानाचार्य, जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं, अध्यापकगणों तथा कर्मचारीगणों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी तथा सभी उपस्थित अध्यापकगणों, कर्मचारीगणों तथा छात्रध्छात्राओं में पम्पलेट्स का वितरण किया गया। शिविर का संचालन जयशंकर प्रसाद मिश्र सदस्य स्थायी लोक अदालत सिद्धार्थनगर द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम वैश्विक महामारी कोविड-19 एवं भारत सरकार, राज्य सरकार व उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।
उक्त जानकारी चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर ने अपने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।