Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने पर मिलेगा 05 हजार रूपये का पुरस्कार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने पर 05 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेंगा। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त गोविद राजू एन0एस0 ने दिया है। आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने बताया कि प्रत्येक जिले मेें पुरस्कार के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी की समिति गठित की गयी है।
उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्वैछिक मदद करने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की योजना लागू की गयी है। उन्होने  संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि डीएस यादव को निर्देश दिया कि स्कूल बसों की फिटनेस देखते समय आपात कालीन गेट, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र व खिड़कियों में जाली आदि व्यवस्था का कडाई से अनुपालन कराये।
पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक डी राव ने मण्डल के जनपदों में ब्लैक स्पाट पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये गये कार्यो के सत्यापन का निर्देश दिया गया है। उन्होने बताया कि ब्लैक स्पाट राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य मार्ग अथवा एमडीआर पर स्थित 500 मीटर दूरी का वह स्थान होता है, जहॉ विगत तीन वर्षो में 05 दुर्घटनाए हुयी हो, या तीन कैलेण्डर वर्ष में 10 से ज्यादा मृत्यु हुयी हो।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल ने बताया कि मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है और दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की संख्या मंे भी कमी हुयी है, जबकि जनपद संत कबीर नगर में दुर्घटनाओं की संख्या बढी है। एनएचआई के महा प्रबन्धक सीएम द्विवेदी ने बताया कि मार्गो पर दुर्घटना होने की स्थिति में टोल फ्री नम्बर-1033 पर सूचना देने पर तत्काल एंबुलेन्स सेवा उपलब्ध करा दी जाती है। यह एंबुलेन्स सेवा जनपदों में 15 से 20 मिनट के अन्दर उपलब्ध करा दी जाती है।
बैठक मंे जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष कुमार शुक्ला, अंजनेय सिंह, भूपेशमणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ल व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।