मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद प्रदेश में चली है विकास के क्षेत्र में परिवर्तन की लहर-अमित शाह
-किसान पी0जी0 कालेज में किया 189 करोड़ की 89 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
-8 घण्टे तक भूख-प्यास से तडफती रहीं महिलाएं व बच्चे
-जनसभा स्थल पर रहा अव्यवस्थाआंे का बोलबालाः माननीय टेण्ट मे तो आम जनता तेज धूप मे
-8 घण्टे स्कूली बच्चों के मुंह पर लगा रहा ताला, कोई पुरसाहाल नही
-प्रति व्यक्ति 500 रूपया फेंको भीड जुटाओं….फार्मूला हुआ आसान
-प्रेस पास से वंचित हुए जिले के 75 प्रतिशत पत्रकार, आक्रोश
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
भारत सरकार गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शिवहर्ष किसान पी0जी0 कालेज में 189 करोड़ की 89 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें से 37 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 52 का शिलान्यास हुआ है। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद प्रदेश में विकास के क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चली है। अव प्रदेश गुंडा माफिया से मुक्त होकर विकास के राह पर चल रहा है।
उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उ0प्र0 के विकास के लिए हमेशा चिन्तित रहते है उन्होने किसानों, मजदूरों, स्ट्रीट वेण्डर, लधु उद्योगो के लिए अनेक योजनाए संचालित किया। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना में 37 हजार करोड़ रूपये किसानों का ऋण मोचन किया गया है। 80 हजार करोड़ रूपये धान एंव गेहॅू की सरकारी केन्द्रो पर खरीद कर किसानों के खातो में भुगतान किया गया है। प्रदेश में 02 करोड 53 लाख 92 हजार किसानों के खाते में 35 हजार करोड़ किसान सम्मान निधि की धनराशि दी गयी है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुयी है। इससे बाहरी उद्योगपतियों ने यहॉ उद्योग स्थापना के लिए निवेश किया है। किसानांे के उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए एम0एस0पी0 घोषित किया है।
इसके पूर्व भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बस्ती में अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा मशाल जलाकर किया। मशाल उन्होंने राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा को सौंपा। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को खेल के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि इसी प्रकार खेल का आयोजन होता रहा तो निश्चित रूप से बस्ती जिले का खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया तथा प्रदेश में खेलो के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि यह खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के निर्देशन में पूरे देश में आयोजित हो रहा है। अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। यह खेल महाकुम्भ बस्ती के युवाओं को विकास की नयी उचाइया प्रदान करेंगा। उन्होने कहा कि चाहे सांसद खेल महाकुम्भ हो या खेल के मैदान, प्रत्येक जनपद में स्टेडियम की सरकार द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान की जा रही है। ओलम्पिक एवं पैरा ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा नकद पुरस्कार तथा सम्मान पत्र देंकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एमएलसी स्वतंत्र देव सिंह, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा, मण्डलायुक्त गोविद राजू एन0एस0, आईजी राजेश मोदक डी राव, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, महेश शुक्ल, संजय राय, आशीष शुक्ला उपस्थित रहें।
लोकार्पण एंव शिलान्यास की परियोजनाए =
इस अवसर पर उन्होने लोकार्पण के लिए विधानसभा रुधौली में परियोजना भितेहरा नटाईकला से बढया सरदहा मार्ग लागत रू0 128 लाख, सिहारी खुर्द सम्पर्क मार्ग (पीएमजीएसवाई) से बढया सरदहा मार्ग लागत रू0 99 लाख, कूड़ी नकहा मार्ग से सेहुड़ा कला मार्ग लागत रू0 65 लाख, विकास खण्ड रूधौली में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू0 80 लाख, विकास खण्ड रामनगर में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू0 80 लाख, विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर में मल्टीपरपज सीड स्टो र एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू0 80 लाख तथा कुल लागत रू0 532 लाख का लोकार्पण किया गया।
विधान सभा बस्ती सदर में पीलीभीत बहराइच बस्ती मार्ग के किमी0 391 से 395 तथा 416 से 424 तक विशेष मरम्मत का कार्य लागत रू0 482 लाख, जनपद बस्ती में राजकीय महिला पालीटेक्निक के मुख्य भवन का निर्माण कार्य लागत रू0 1165 लाख, जनपद बस्ती में ड्राइविंग टेªनिंग इन्स्टीट्यूट (डी0टी0आई0) की स्थापना का निर्माण कार्य लागत रू0 452 लाख, 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र व्योतहरा बस्ती लागत रू0 212 लाख, ग्राम कोइलपुरा विकास खण्ड बस्ती सदर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण लागत रू0 120 लाख, बाबा भदेश्वरनाथ धाम का पर्यटन विकास कार्य लागत रू0 67 लाख तथा कुल लागत रू0 2499 लाख का लोकार्पण किया गया।
विधान सभा कप्तानगंज में जनपद बस्ती से तहसील हर्रैया के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कप्तानगंज में नरायनपुर मीतासोती मार्ग पर मनोरमा नदी हेतु पिपरौला घाट पर सेतु पहुॅच मार्ग, अतिरिक्त पहुॅच मार्ग लागत रू0 835 लाख, प्रा0स्वा0 के0 स मुसहा बस्ती लागत रू0 138 लाख, जनपद बस्ती में का तिलकपुर शिवमंदिर विकास खण्ड कप्तानगंज का पर्यटन विकास कार्य लागत रू0 51 लाख, श्रीरामजानकी मार्ग से भरपुरवा मार्ग लागत रू0 47 लाख तथा कुल लागत 1071 लाख का लोकार्पण किया गया।
विधान सभा महादेवा में बस्ती के तहसील सदर के अन्तर्गत विधान सभा महादेवा में कुसैरा बहादुरपुर मार्ग पर मनोरमा नदी सेतु कचूरे घाट पर सेतु पहुॅच मार्ग, अतिरिक्त पहुॅच मार्ग लागत रू0 726 लाख, सोधियाघाट से कंजौरा सम्पर्क मार्ग लागत रू0 76 लाख, ग्राम पंचायत बोदवल बाजार बनकटी में स्थित अति प्राचीन मंदिर हनुमान मंदिर एवं पोखरें के सौंदर्यीकरण का पर्यटन विकास कार्य लागत रू0 82 लाख, विकास खण्ड दुबौलिया में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू0 82 लाख, बस्ती में रा0उ0मा0वि0 कलवारी एहतमाली बहादुरपुर का निर्माण कार्य लागत रू0 69 लाख, जनपद बस्ती में रा0उ0मा0वि0 कुरहापट्टी दरियांव बहादुरपुर का निर्माण कार्य लागत रू0 69 लाख तथा कुल लागत रू0 1104 लाख का लोकार्पण किया गया।
विधान सभा हर्रैया में 100 बेड महिला चिकित्सालय बस्ती (मुख्य भवन) लागत रू0 3369 लाख, जनपद बस्ती में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थल रामरेखा का पर्यटन विकास का कार्य लागत रू0 90 लाख, महाराजगंज दुबौलिया अशोकपुर मार्ग के किमी0 1 से 18 तक चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लागत रू0 1984 लाख, एन0एच0 28 भदावल से सावित्री सिंह कन्या इण्टर कालेज होते हुए तपसीधाम मन्दिर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लागत रू0 620 लाख, उमरिया खम्हरिया लेपित मार्ग पर किमी0 2 से पाण्डेपुरवा (हाही पाण्डेय) गॉव तक लागत रू0 103 लाख, राधेश्याम के घर से शेषनाथ के चक तक सी0सी0 रोड का निर्माण लागत रू0 130 लाख, सोधियाघाट से कंजौरा सम्पर्क मार्ग लागत रू0 76 लाख, इमिलिया हरिजन बस्ती से इन्टरलाकिंग रोड से कुर्मी का पुरवा तक सम्पर्क मार्ग लागत रू0 33 लाख, ग्राम टिकरिया से ब्रहम्दत्त सिंह के घर से काली माता के स्थान तक मार्ग लागत रू0 17 लाख, जनपद बस्ती के कसैला बड़वल हर्रैया में तपसी धाम आश्रम का जीर्णोद्वार फेज-1 लागत रू0 387 लाख, जनपद बस्ती में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग स्थल हनुमान बाग चकोही आश्रम का निर्माण कार्य लागत रू0 133 लाख, जनपद बस्ती के विकास खण्ड विक्रमजोत तहसील हर्रैया के रानीगॉव में स्थित शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य लागत रू0 90 लाख, जनपद बस्ती में पशु चिकित्सालय परसरामपुर के मुख्य भवन का निर्माण कार्य लागत रू0 40 लाख, राम रेखा मंदिर के चहारदिवारी एवं गेट का पर्यटन विकास कार्य लागत रू0 97 लाख, विकास खण्ड परसरामपुर में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू0 80 लाख तथा कुल लागत 7255 लाख का लोकार्पण किया गया।
इसी प्रकार शिलान्यास के लिए विधानसभा रुधौली में परियोजना नवसृजित नगर पंचायत भानपुर कस्बा बस्ती के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत रू0 213 लाख, पिपरपाती से कुड़िया बाजार होते हुए भितेहरा पिच रोड से पचारी कला तक मार्ग का निर्माण कार्य लागत रू0 192 लाख, विकास खण्ड रूधौली में कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के परिसर में इण्टर स्तर (कक्षा 09 से 12) तक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत रू0 177 लाख, ग्राम कुसमौर सराय मोड़ से कराई में लालबहादुर के घर तक लेपन कार्य लागत रू0 69 लाख, ग्राम सुरूआर खुर्द में रूधौली बखिरा मार्ग से बाधेश्वरी मंदिर तक पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रू0 60 लाख, ग्राम जमोहत सम्पर्क मार्ग से मिश्रौलिया नहर तक लेपन कार्य लागत रू0 40 लाख, पी0बी0बी0 मार्ग से बैरिहवा सम्पर्क मार्ग लागत रू0 156 लाख, नरखोटिया कांटे खैरा मार्ग के किमी 2 से बाये बनगवा मार्ग से प्राथमिक विद्यालय होते हुए उमरभरिया सम्पर्क मार्ग लागत रू0 151 लाख, रूधौली रौनकला मार्ग से मौलवी के मशीन होते हुए बदकापुरवा एछोटकापुरवा व हरिजन पुरवा का निर्माण कार्य लागत रू0 126 लाख, दुबौलिया सम्पर्क मार्ग लागत रू0 115 लाख, एल0डी0कि0मी0 74 बांये से परसामिश्र भरटोला से हरिजन बस्ती मार्ग लागत रू0 62 लाख, सल्टौआ रूदलापुर मार्ग से परसाकाशी सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लागत रू0 34 लाख तथा कुल लागत 1400 लाख शिलान्यास किया गया।
विधान सभा बस्ती सदर में सेण्टर आफ एक्सीलेंस बन्जरिया में एडमिनिस्टेªटिव ब्लाक गेस्ट हाउस निर्माण कार्य लागत रू0 492 लाख, जनपद बस्ती के जिला कारागार में टाईप-2 का 12 नग आवास का निर्माण कार्य लागत रू0 197 लाख, जनपद बस्ती में कजरीकुण्ड हल्लौनगर एवं सुरूवारकला के आर0सी0सी0 पोलयुक्त लागत रू0 102 लाख, जिला कारागार में टाईप-4 का 01 नग आवास का निर्माण कार्य लागत रू0 54 लाख, जिला कारागार में ट््यूबवेल एवं पम्प रूम का निर्माण कार्य लागत रू0 27 लाख, जिला कारागार में 02 नग गोदाम का निर्माण कार्य लागत रू0 26 लाख, जिला कारागार में सिंगल सिट सेल (04 नग) और किचन का निर्माण कार्य लागत रू0 22 लाख, जिला कारागार में पी0ए0सी0 भवन का निर्माण कार्य लागत रू0 21 लाख, कजरीकुण्ड में सामुदायिक कीटपालन भवनों का निर्माण कार्य लागत रू0 14 लाख, गोटवा रैकवार से जलोट पुरया होते हुए समयमाता मंदिर तक सम्पर्क मार्ग लागत रू0 109 लाख, एन0एच0 28 कटया से मरवटिया होते हुए बेलाड़ी सम्पर्क मार्ग से गूमागाड़ मार्ग का निर्माण कार्य लागत रू0 50 लाख तथा कुल लागत 1293 लाख का शिलान्यास किया गया।
विधान सभा कप्तानंगंज में दुबौला पचपेड़वा किमी0 2 से बुधईपुर से तकियवा से मस्जिदिया चरपुरवा मार्ग लागत रू0 294 लाख, अभयापुर पिच मार्ग से भिरवापुर होते हुए बेलघाट मार्ग लागत रू0 279 लाख, ग्राम कठौतिया सॉवडीह विकास खण्ड गौर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण लागत रू0 120 लाख, विकास खण्ड कप्तानगंज में कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के परिसर में इण्टर स्तर (कक्षा 09 से 12) तक छात्रावास भवनव का निर्माण कार्य लागत रू0 177 लाख, राजकीय पौधशाला जलालाबाद में बाउण्ड्री एवं इण्टरलाकिंग कार्य लागत रू0 226 लाख, राजकीय पशुचिकित्सालय कप्तानगंज लागत रू0 40 लाख तथा कुुल लागत 1137 लाख का शिलान्यास किया गया।
विधान सभा महादेवा में राजकीय पशुचिकित्सालय बहादुरपुर लागत रू0 40 लाख, राजकीय पशुचिकित्सालय कुदरहा लागत रू0 40 लाख, विकास खण्ड कुदरहा में कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के परिसर में इण्टर स्तर (कक्षा 09 से 12) तक छात्रावास भवनव का निर्माण कार्य लागत रू0 177 लाख, पिपरा गौतम सोनिहा मार्ग से रोजिहा चौराहे से जुआजाता तक पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रू0 30 लाख, गायघाट गौरा रोहारी मार्ग से टियुठा प्रा0 वि0 तक पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रू0 24 लाख, रखौरा पिपरा गौतम मार्ग से कडसरी गौतम देवाडीहा ग्राम सभा में पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रू0 16 लाख, ग्राम सभा दतुआखोर में श्री परमात्मा के घर से शिव मंदिर तक सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य लागत रू0 14 लाख, ग्राम सभा मथौली में स्थित पोखरा पर छठ घाट पर सीढी निर्माण कार्य लागत रू0 06 लाख, पकडत्री चन्दा तुरकौथ्लया मार्ग के ििकमी0 03 से मढामझारी से मझौवा सम्पर्क मार्ग 250 मी0 सी0सी0 मार्ग लागत रू0 131 लाख, ग्राम सिरौता विकास खण्ड बनकटी में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण लागत रू0 120 लाख, कप्तानगंज पिपरा गौतम से नवगढ सम्पर्क मार्ग लागत रू0 81 लाख, देईसाड बानपुर मार्ग से गागरगाड़ मार्ग लागत रू0 63 लाख तथा कुल लागत 744 लाख का शिलान्यास किया गया।
विधान सभा हर्रैया में पूरे तिलक से भिठलापुर सम्पर्क मार्ग पर 04 मी0 स्पान की आर0सी0सी0 पुलिया का निर्माण कार्य लागत रू0 19 लाख, परसरामपुर विकास खण्ड के गुदुनूपुर सम्पर्क मार्ग पर 03 मी0 स्पान की आर0सी0सी0 पुलिया का निर्माण कार्य लागत रू0 15 लाख, अमोढ़ा से सकरावल सम्पर्क मार्ग पर 02 मी0 स्पान की आर0सी0सी0 पुलिया का निर्माण कार्य लागत रू0 10 लाख, परसा परसरामपुर से कुसमौर घाट (चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण) का कार्य लागत रू0 853 लाख, परसा परसरामपुर मार्ग किमी0 8 से जमुनहवा बेलभरिया सम्पर्क मार्ग लागत रू0 226 लाख, हर्रैया सिरपतपुर प्रधानमंत्री संड़क से कुर्थिया दुर्गा मंदिर वाया जुगुनपुरवा मुण्डेरवा मार्ग लागत रू0 209 लाख, परसा परसरामपुर मार्ग किमी 8 से महाखरपुर होते हुए ककरहिया सम्पर्क मार्ग किमी0 7 से मिश्रौलिया ककरहिया जमुनहा कला होते हुए जमुनहा खुर्द तक मार्ग लागत रू0 207 लाख, टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग किमी0 3 से महुलानी होते हुए मुकन्दपुर वाया गड़रिया पुरवा होते हुए वेलभरिया प्रा0 स्वा0 केन्द्र तक मार्ग लागत रू0 196 लाख, काली मंदिर रानीपुर लाद से (प्राथमिक विद्यालय) रानीपुर लाद होते हुए विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग लागत रू0 143 लाख एवं बुधवापार देवखर से हिन्दूपुरवा तक सम्पर्क मार्ग लागत रू0 113 लाख तथा कुल लागत 1996 लाख की लागत का शिलान्यास किया गया।
8 घण्टे तक भूख-प्यास से तडफती रहीं महिलाएं व बच्चे-
जनसभा मे दूरदराज क्षेत्रों से आई महिलाएं और बच्चे सुबह 9 बजे से शांय 5 बजे तक भूख प्यास से तडफते देखे गये। उनका नेतृत्व कर रहे जनप्रतिनिधियों ने उन पर कोई ध्यान नही दिया। बच्चे अपनी मां के गोंद मे भूख प्यास से तडफते रोते रहे। महिलाएं जब बाहर निकलने का प्रयास करतीं तो सुरक्षा मे लगी महिला पुलिसकर्मी हडकाकर दीर्घा मे वापस भेज देतीं। जिससे बडी संख्या मे महिलाएं और स्कूली बच्चे असहाय नजर आ रहे थे। जैसे उन्हें कैद कर लिया गया हो।
जनसभा स्थल पर रहा अव्यवस्थाआंे का बोलबालाः माननीय टेण्ट मे तो आम जनता तेज धूप मे
केडीसी मे आयोजित सांसद खेल महाकुम्भ कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थाओं जमकर बोलबाला रहा। जिसका शिकार आम जनता के साथ ही कवरेज करने गये पत्रकार भी हुए। माननीय तो पण्डाल के छांव मे रहे लेकिन आम जनता जो मतदाता है वह बर्दाश्त न होने वाले तेज धूप झेलने पर विवश दिखे। यही हाल पत्रकारों का भी रहा। किसी तरह धूप से बचने की जुगाड मे लोग लग रहे।
8 घण्टे स्कूली बच्चों के मुंह पर लगा रहा ताला, कोई पुरसाहाल नही –
विभिन्न स्कूलों से कार्यक्रम स्थल पर लाऐ गये स्कूली बच्चो का बुरा हाल रहा। उन्हें एक बूंद पानी नसीब नही हुआ लन्च बात तो दूर है। 8 घण्टे स्कूली बच्चे और अध्यापक बिलबिलाते रहे। लेकिन किसी को उन पर तरस नही आयी। 5 बजे कार्यक्रम के समापन के बाद 5 से 10 किमी पैदल चलकर बच्चे अपने- अपने स्कूल वापस पहुंचे। सभी का चेहरा मुरझााया हुआ नजर आया।
प्रति व्यक्ति 500 रूपया फेंको भीड जुटाओं….फार्मूला हुआ आसान
भी जुटाने के लिए माननीयो को भारी मशक्कत का सामना करना पडा। पांचों विधान सभा क्षेत्रों से प्रति व्याक्ति पांच सौ रूपये के हिसाब से भीड इकठ्ठा किया गया। काशीराम आवास से पांच सौ रूपये के हिसाब से 70 महिलाएं जनसभा मे लायीं गयी थी। इस भीड को देखकर बडे नेता तो गद्गद हो जाते है लेकिन खरीद कर लायी गयी भीड यह नही समझ पाती है कि उसे किस लिए लाया गया है।
प्रेस पास से वंचित हुए जिले के 75 प्रतिशत पत्रकार, आक्रोश
गृहमंत्री व मुख्मंत्री के जनसभा के लिए पत्रकारों के लिए जारी किये गये प्रेस पास मे भी बाजीगरी हुआ। सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी के प्रेस विरोधी मानसिकता के कारण जिले के करीब 75 प्रतिशत पत्रकार प्रेस पास से वंचित हुए। जिससे बडी संख्या मे विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार कवरेज से वंचित हो गये। जब इस अव्यवस्था को देखकर एक पत्रकार ने सूचना निदेशक को फोन कर जानकारी दी तब सूचना निदेशक का चाबुक सहायक सूचना निदेशक पर पडा। तब जाकर कुछ पत्रकारो को प्रेस पास मिल सका। सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी के इस कृत्य को लेकर जिले के पत्रकारों मे रोष का माहोल है।