Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बाल यौन शोषण रोकने को होंगे जागरुकता कार्यक्रम

यौन शोषण के मुद्दे पर बच्चों को बनाएंगे संवेदनशील
– 20 नवंबर तक मनाया जाएगा ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
बच्चों एवं किशोरों के यौन शोषण को रोकने के लिए ‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम’ के तहत 14 से 20 नवम्बर तक ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डॉ. वेद प्रकाश की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजे पत्र में कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बाल यौन शोषण के मुददे पर बच्चों को संवेदनशील बनाने के साथ ही उनके लिए और सुरक्षित माहौल बनाया जा सकेगा।  ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह के साथ तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर चार्ट बनाना, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कर इसके माध्यम से जागरूकता संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। बच्चों को जागरूक बनाने के साथ-साथ आयोजनों के माध्यम से प्रोत्साहित भी किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों व किशोरों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
जिले के प्रत्येक ब्लॉक के दो इंटर कालेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही किशोर स्वास्थ्य काउंसलर/ फेमिली प्लानिंग काउंसलर भी जागरुकता अभियान चलाएंगे। उपकेन्द्र स्तर पर भी ‘किशोर स्वास्थ्य और कल्याण दिवस’ एवं ‘किशोर मित्रता क्लब’ की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।