Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बड़ा जुमला साबित हुआ गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा-प्रेमशंकर द्विवेदी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा यूपी में सड़कें बदहाल हैं, जनता से किया गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा सबसे बड़ा जुमला साबित हुआ है। वीआईपी के आगमन पर अचानक प्रशासन के पास बजट और मैनपॉवर सब आ जाता है जबकि उन्ही सुविधाओं के लिये जनता चीखती चिल्लाती और धरना प्रदर्शन करती है। समूचा यूपी महंगाई और बेरोजगारी से कराह रहा है।

अपराध पूर्व की सरकारों के कार्यकाल से ज्यादा हो रहे हैं, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री माफियाओं के सफाये की बात करते हैं जबकि हत्या, लूट, छिनैती, महिला अत्याचार के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। सरकार इन समस्याओं का समाधान कर प्रदेश में बेहतर माहौल बनाने की बजाय उत्सवों में व्यस्त है जो धनादोहन का जरिया बन रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा बस्ती में भी विविध उत्सवों से जनता को चिढ़ाया जा रहा है। उत्सव, आयोजन तब अच्छे लगते हैं जब जनता खुशहाल रहती है और सबकुछ सामान्य सा चलता रहता है।

आयोजनों में सरकारी धन और मशीनरी का व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। जनप्रतिनिधियों के आने पर स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी रही और बुनियादी मुद्दों को लेकर संवेदनशील रही। जबकि पिछले 7 सालों से देश की जनता के इर्द गिर्द जुमलों का जाल बुन रही है। जिससे जनता दिग्भ्रमित होकर तथाकथित हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद के चक्कर में देशहित को हाशिये पर करती जा रही है। उन्होने कहा प्रियंका गांधी की लगातार मेहनत, सक्रियता और जनसंवाद से परिवर्तन की उम्मीद जगी है। साल 2022 में जनता कांग्रेस को बहुमत देकर यूपी में सरकार बनाने का अवसर प्रदान करेगी।