Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

बड़ा जुमला साबित हुआ गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा-प्रेमशंकर द्विवेदी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा यूपी में सड़कें बदहाल हैं, जनता से किया गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा सबसे बड़ा जुमला साबित हुआ है। वीआईपी के आगमन पर अचानक प्रशासन के पास बजट और मैनपॉवर सब आ जाता है जबकि उन्ही सुविधाओं के लिये जनता चीखती चिल्लाती और धरना प्रदर्शन करती है। समूचा यूपी महंगाई और बेरोजगारी से कराह रहा है।

अपराध पूर्व की सरकारों के कार्यकाल से ज्यादा हो रहे हैं, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री माफियाओं के सफाये की बात करते हैं जबकि हत्या, लूट, छिनैती, महिला अत्याचार के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। सरकार इन समस्याओं का समाधान कर प्रदेश में बेहतर माहौल बनाने की बजाय उत्सवों में व्यस्त है जो धनादोहन का जरिया बन रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा बस्ती में भी विविध उत्सवों से जनता को चिढ़ाया जा रहा है। उत्सव, आयोजन तब अच्छे लगते हैं जब जनता खुशहाल रहती है और सबकुछ सामान्य सा चलता रहता है।

आयोजनों में सरकारी धन और मशीनरी का व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है। जनप्रतिनिधियों के आने पर स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी रही और बुनियादी मुद्दों को लेकर संवेदनशील रही। जबकि पिछले 7 सालों से देश की जनता के इर्द गिर्द जुमलों का जाल बुन रही है। जिससे जनता दिग्भ्रमित होकर तथाकथित हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद के चक्कर में देशहित को हाशिये पर करती जा रही है। उन्होने कहा प्रियंका गांधी की लगातार मेहनत, सक्रियता और जनसंवाद से परिवर्तन की उम्मीद जगी है। साल 2022 में जनता कांग्रेस को बहुमत देकर यूपी में सरकार बनाने का अवसर प्रदान करेगी।