Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

28 नवम्बर को आयोजित रैली मे लखनऊ जाएंगे बडी संख्या मे कार्यकर्ता

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 28 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली रोजगार गारंटी रैली को लेकर, आज महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं रैली प्रभारी श्रीमती नीलम यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में लखनऊ लोग बस्ती से रैली में जाएंगे।

प्रदेश प्रवक्ता संतोष दुबे ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। पार्टी सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता के दिलों में एक मुकाम बनाया है। इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा। इस बैठक में जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद, कप्तानगंज विधानसभा के प्रत्याशी डॉ संजय कुमार चौधरी, हरैया के प्रत्याशी सुरेश सिंह, रामनाथ गौतम, पीसी पांडे, चन्द्रभान कन्नौजिया, डॉ नरेन्द्र चौधरी, पप्पू मिश्रा, चंदन तिवारी, डॉ राम सुभाष वर्मा, दिनेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।