Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

सांसद हरीश ने किया एल्बम ‘राम नाम का डंका ’ का लोकार्पण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम रोम रोम में समाये हुये है। उनके त्याग, पुरूषार्थ को जिन लोगों ने अलग-अलग माध्यमों से जीवन्त रखा है वे भारतीय चेतना की मजबूत कड़ी हैं। यह विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने बुधवार को प्रेस क्लब के सभागार में टी.सीरीज द्वारा जारी एल्बम ‘राम नाम का डंका ’ की बस्ती में रिलांचिंग करते हुये व्यक्त किया।
‘राम नाम का डंका ’  एल्बम का निर्देशन आलोक शुक्ल,  गीत- संगीत नीरज तिवारी एवम नृत्य शूटिंग अयोध्या धाम में नृत्य गुरू मास्टर शिव  के  निर्देशन में किया गया है।  इस अवसर पर संस्कार भारती के नवीन श्रीवास्तव ,चित्रांश क्लब के जिला अध्यक्ष सत्येद्र श्रीवास्तव ,जिला महामंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ,अनिल दुबे, प्रमोद पाण्डेय , महिला विंग की संध्या दीक्षित ,अविनाश श्रीवास्तव, कवि अभिषेक श्रीवास्तव , कुसुम लाता मिश्र ,शाद अहमद शाद , वीरेन्द्र निषाद, शुभम गुप्ता , कमलेश , पंखुड़ी मिश्र ,प्रियंका, राधे , इंद्रेश यादव ,सचिन गुप्ता , जितेंद्र यादव , पंकज  त्रिपाठी ,अच्युत शुक्ल आदि शामिल रहे।