Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों से किया अपील कि वे अधिक से अधिक लोगों को बनावें मतदाता

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक गोविंद राजू एन0एस0 ने राजनैतिक दलों से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनावें। मतदाता बनाने के लिए आगामी 30 नवम्बर तक फार्म लिए जायेंगे। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि सभी दल बूथ लेबल एजेन्ट (बीएलए) नामित कर दें, जो बूथ पर की जा रही कार्यवाही पर नजर रख सकेंगा।
उन्होने कहा कि सभी दलों को मतदाता सूची दी गयी है। इससे वे मिलान कर सकते है और छूटे हुए लोगों को मतदाता बना सकते है। उन्होने कहा कि यही उचित समय है जब मतदाता सूची में नाम जोड़ा और घटाया जा सकता है। 30 नवम्बर के बाद दावें और आपत्तिया नही ली जायेंगी। उन्होने कहा कि 21 एवं 27 नवम्बर को अभियान की विशेष तिथि है। इस दिन सभी बीएलओ निर्धारित बूथ पर मतदाता सूची एंव सभी प्रकार के फार्म के साथ उपलब्ध रहेंगे।
उन्होने बताया कि आगामी 05 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेंगा। 80 वर्ष से अधिक आयु के 35814 मतदाता है, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। दिव्यांग मतदाता 12910 है, जिन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जा चुका है। सभी 2470 बीएलओ द्वारा गरूण एप डाउनलोड कर लिया गया है। विशेष अभियान के अन्तर्गत 17 नवम्बर तक 8088 फार्म-6 प्राप्त हुए है, जिसमें से 3774 महिला मतदाता है। इसमें से 2718 आवेदन 18 से 19 आयु वर्ग के है।
उन्होने कहा कि वोटर हेल्प लाइन पर कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने के लिए फार्म-6 आनलाइन भर सकता है तथा इसके साथ आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर सकता है। उन्होने बताया कि सभी तहसीलों में मतदाता पंजीकरण केन्द्र खोला गया है। बैठक मंे उन्होने राजनैतिक दलों के सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन गोरेलाल शुक्ल, सीआरओ नीता यादव, जनप्रतिनिधि राजेश सिंह, राज कुमार शुक्ल, मोहन्ती दूबे, एके तिवारी, समीर चौधरी, असरफीलाल, भोला पाण्डेय, जावेद, शिव कुमार गौतम, तहसीलदार सतेन्द्र सिंह, इन्द्रमणि तिवारी उपस्थित रहे।