Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

18 वर्ष के होने वाले सभी छात्राओं को पंजीकरण कराकर वोटर बनने का आग्रह

किया गया महिला पी0जी0 कालेज बस्ती में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ समारोह का आयोजन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में अर्हता दिनांक 01.01.2022 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने महिला पी0जी0 कालेज बस्ती में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप)  अजीत कुमार श्रीवास्वत, जनपद की स्वीप आइकान डा0 श्रेया डायरेक्टर रिद्म एकेडमी,आशीष कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटरी क्लब मिडटाउन, प्राचार्य महिला महाविद्यालय तथा सभी शिक्षकगण, महाविद्यालय की छात्रायें व अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्तर्गत बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा कमर अली व अमिता गुप्ता ने मतदाता जागरूकता भाषण दिया। बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा नितिका पाण्डेय व एम0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा कशिश आहूजा ने कविता पाठ किया। पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एम0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा ऋचा शुक्ला व बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा निशु कुमारी ने किया।
सभा को  सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने विद्यालय में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि कालेज में मतदाता पंजीकरण कक्ष/हेल्पडेस्क का संचालन प्रारम्भ हो गया है। सभी छात्रायें जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं और जिनके अपने वोटर आईकार्ड नहीं बने हैं, वे अपने समन्वयक के माध्यम से मतदाता बनने का फार्म पूर्ण कर विद्यालय में उपलब्ध करा दें। वहां से अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। स्वीप आईकान श्री आशीष श्रीवास्तव ने वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर, हेल्पलाईन नं0 1950 की सहायता से, अपने घर के निकट मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर उपस्थित बी0एल0ओ0 के माध्यम से अथवा निर्वाचन आयोग की वेबसाईट के माध्यम से मतदाता पंजीकरण कराने व निर्धारित समय पर वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया।
जनपद की स्वीप आईकान डा0 श्रेया ने विद्यालय की एम0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा ऋचा शुक्ला को कालेज एम्बेस्डर बनाते हुए उनसे कालेज की सभी छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने तथा सभी छात्राओं को अपने मुहल्ले ग्राम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्वीप गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी छात्राओं को अपने-अपने घर मुहल्ले की स्वीप आईकान बताया और उनसे अपना गीत, नाटक, नुक्कड़ नाटक व अन्य स्वीप गतिविधियों को करने और उसमें स्वयं को बुलाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने दिनांक 01.01.2022 तक 18 वर्ष के होने वाले सभी छात्राओं को पंजीकरण कराकर वोटर बनने व निर्वाचन के दिन स्वयं तथा अन्य सभी लोगों को वोट करने का आग्रह किया। सभा के अन्त में स्वीप आईकान डा0 श्रेया द्वारा सभी उपस्थित लोगों को स्वयं मतदान करने तथा अन्य 5 लोगों को मतदान कराने की शपथ दिलाई गई।