Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने किया मुण्डेरवां बाजार इकाई का गठन

बंटी कसौधन को अध्यक्ष, बिहारी लाल जायसवाल को महामंत्री नियुक्त

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने मुण्डेरवां बाजार इकाई का गठन किया है। जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन ने बंटी कसौधन को अध्यक्ष, बिहारी लाल जायसवाल को महामंत्री नियुक्त किया है। नये पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि 15 दिनों के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर उन्हे शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुये अर्जित कसौधन ने कहा एकजुटता से ही अपने अधिकार हासिल किये जा सकते हैं। एका की कमी व्यापारियों को कमजोर करती है। इसलिये हमे एकजुट रहकर व्यवस्था की खामियों और बुराइयों से लड़ना होगा। मुण्डेरवां के अध्यक्ष बनाये गये बंटी कसौधन व महामंत्री बिहारी लाल जायसवाल ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, बखूबी निभायेंगे और जहां भी जरूरत पड़ेगी व्यापारियों के हित में पूरी ताकत से खड़े रहेंगे। सांगठनिक विस्तार के समय अशोक कुमार निगम, पवन श्रीवास्तव, सनि मद्धेशिया, अभनरायन गिरि, रवि श्रीवास्तव, धीरज कसौधन, अनिल गुप्ता, मनीष अग्रहरि, गोपी कसौधन, बबलू गुप्ता, सत्यप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।