Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने किया मुण्डेरवां बाजार इकाई का गठन

बंटी कसौधन को अध्यक्ष, बिहारी लाल जायसवाल को महामंत्री नियुक्त

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने मुण्डेरवां बाजार इकाई का गठन किया है। जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन ने बंटी कसौधन को अध्यक्ष, बिहारी लाल जायसवाल को महामंत्री नियुक्त किया है। नये पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि 15 दिनों के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर उन्हे शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुये अर्जित कसौधन ने कहा एकजुटता से ही अपने अधिकार हासिल किये जा सकते हैं। एका की कमी व्यापारियों को कमजोर करती है। इसलिये हमे एकजुट रहकर व्यवस्था की खामियों और बुराइयों से लड़ना होगा। मुण्डेरवां के अध्यक्ष बनाये गये बंटी कसौधन व महामंत्री बिहारी लाल जायसवाल ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, बखूबी निभायेंगे और जहां भी जरूरत पड़ेगी व्यापारियों के हित में पूरी ताकत से खड़े रहेंगे। सांगठनिक विस्तार के समय अशोक कुमार निगम, पवन श्रीवास्तव, सनि मद्धेशिया, अभनरायन गिरि, रवि श्रीवास्तव, धीरज कसौधन, अनिल गुप्ता, मनीष अग्रहरि, गोपी कसौधन, बबलू गुप्ता, सत्यप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।