Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

रौता मुहल्ले मे एक युवक के हत्या के मामले एक अभियुक्त गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता मुहल्ले मे 20 नवम्बर को हुई एक युवक के हत्या के मामले का खुलाशा करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा। घटना मे प्रयुक्त डण्डा बरामद कर अभियुक्त को जेल रवाना किया गया। जबकि अभी अभियुक्त की तलाश अभी जारी है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राधेश्याम राय मय पुलिस बल द्वारा 20.11.2021 को चौकी रौता थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आपसी कहा-सुनी के दौरान मारपीट में हुई युवक की हत्या के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 410/2021 धारा 304 भा0द0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त सायम चौधरी पुत्र हरी प्रसाद चौधरी निवासी रौतापार ब्लाक रोड़ थाना कोतवाली जनपद बस्ती को आज दिनांक-21.11.2021 को समय करीब 10:30 बजे पटेल चौक से 50 मीटर की दूरी पर हरदिया रोड के पास से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशादेही पर एक अदद आला कत्ल डण्डा सागौन बरामद कर अभियुक्त सायम चौधरी को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |

20.11.2021 को समय करीब 18:30 बजे चौकी रौता थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत राजेन्द्र शर्मा पुत्र सुभावन शर्मा निवासी रौतापार ब्लॉक रोड थाना कोतवाली उम्र करीब 22 वर्ष प्रतिदिन की भांति किराना का सामान लेने हेतु सायम चौधरी पुत्र हरी प्रसाद चौधरी के ब्लॉक रोड पर स्थित किराना स्टोर की दूकान पर गया था जहाँ राजेन्द्र शर्मा व सायम चौधरी के बीच कुछ आपसी कहा-सुनी हो गई और उसी दौरान सायम चौधरी ने राजेन्द्र शर्मा के सिर पर डंडे से मार दिया जिसके पश्चात राजेन्द्र शर्मा को दवा-इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई |जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 410/2021 धारा 304 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया |