Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

अधिकारियों को आईजीआरएस के मामलों को स्वयं देखने तथा समय से निस्तारण करने के निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आईसीडीएस एवं तहसील तथा नगर पालिका एंव नगर पंचायत के अधिकारियों को आईजीआरएस के मामलों को स्वयं देखने तथा समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता खराब होने के कारण उच्च स्तर से शिकायते वापस की जा रही है। यह स्थिति ठीक नही है।
उन्होने कहा कि विभिन्न तहसील दिवसों में प्राप्त 299 शिकायतें निस्तारण की गुणवत्ता ठीक न होने तथा शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने के कारण उच्च स्तर से वापस की गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि रिपोर्ट को अधिकारियों द्वारा नही देखा जा रहा है। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की मांग संबंधी, न्यायालय में विचाराधीन मामलों को रिपोर्ट लगाते समय इसका उल्लेख किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि डिफाल्टर की श्रेणी में जाने वाली शिकायते तीन दिन पहले ही पोर्टल पर दिखाई देने लगती है। अधिकारी यदि इसका अनुश्रवण करेंगे तो कोई शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नही जायेंगी।
बैठक में ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ द्विवेदी ने अधिकारियों एवं उनके साथ आये कम्प्यूटर आपरेटर को गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसमें एडीएम अभय कुमार मिश्रा, सीआरओ नीता यादव, एसडीएम जीके झॉ, अपर उप जिलाधिकारी सूरज, तहसीलदार प्रमोद कुमार, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध, अन्य सीडीपीओ तथा उनके साथ कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहें।