Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में बनी व्यापारी महाकुंभ की रणनीति

भाजपा सरकार में व्यापारी समाज की घोर उपेक्षा- प्रदीप जायसवाल

पदाधिकारियों में किया मनोनयन पत्र का वितरण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की समीक्षा बैठक बुधवार को पार्टी के व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु की अध्यक्षता में  साहु धर्मशाला पुरानी बस्ती में सम्पन्न हुआ। बैठक में आगामी 5 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित व्यापारी महाकुंभ की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी  व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न और उपेक्षा का शिकार व्यापारी वर्ग हुआ है। कोरोना काल में अनेक उद्योग धंधे चौपट हो गये, व्यापारी तबाह हो गये किन्तु सरकार के स्तर पर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टे उन पर फर्जी मुकदमें लाद दिये गये। व्यापारी जीएसटी कानून से परेशान है और सैकड़ों बदलाव के बाद भी मुसीबतें ज्यों की त्यों है। कहा कि व्यापारी समाज मन बना चुका है कि सपा के पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है जिससे व्यापार और उद्योग धंधे को गति मिले, सरकार उनकी समस्याओं को सुने और निराकरण करें। उन्होने आवाहन किया कि 5 दिसम्बर को लखनऊ चलें। मण्डल प्रभारी विजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने व्यापारियों का भरोसा तोड़ दिया है, व्यापारियों को एकजुट होकर सपा का साथ देना होगा।
बैठक में व्यापार सभा जिलाध्यक्ष रघुनन्दन राम साहु ने कार्यकारिणी की घोषणा किया। पदाधिकारियों में सौरभ गुप्ता जिला महासचिव, राजकुमार श्रीवास्तव, इकबाल अहमद ‘काजू’  उपाध्यक्ष, सरदार गुरूमीत सिंह कोषाध्यक्ष, सन्तोष मोदनवाल, निखिल साहु, रवि कुमार वर्मा, मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, शमशुल हुदा, सुशील कुमार चौहान, अमन गुप्ता, इमरान हुसेन सिद्दीकी, बलराम यादव,  राजेश जायसवाल, आदित्य जायसवाल सचिव एवं अखिलेश चौरसिया विधानसभाध्यक्ष महादेवा, शिवशंकर गुप्ता विधानसभाध्यक्ष बस्ती सदर को मनोनयन पत्र दिया गया। इस मौके पर संदीप जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, प्रकाश कुमार, सोहन कुमार, कृष्ण गोपाल कसौधन, राजेन्द्र, अंजनी सिंह, रामसेवक गुप्ता, आनन्द जायसवाल और अजय जायसवाल ने  पार्टी की सदस्यता लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि चौधरी, अनिल डिडवानिया, रामू गुप्ता, सूरज कसौधन, श्याम बाबू कसौधन, मोनू मोदनवाल, सरदार आतमजीत सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारी समाज के लोग उपस्थित रहे।