Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट

आशा की सूझ-बूझ से समय से हुई कोविड मरीज की पहचान

– बनकटी ब्लॉक के बसौढ़ी गांव का मामला
– रिश्तेदारी में आई महिला में लक्षण मिलने पर कराई कोविड जांच
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
बनकटी ब्लॉक के बसौढ़ी गांव की आशा कार्यकर्ता संगीता गुप्ता की सूझबूझ से कोविड मरीज की समय से पहचान हो सकी। रिश्तेदारी में आई संतकबीरनगर जिले की महिला में कोविड के लक्षण मिलने पर आशा ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर जाकर अन्य जांच के साथ ही कोविड जांच कराने की भी सलाह दी थी। आरटीपीसीआर जांच में महिला कोविड पॉजिटिव मिली। महिला का संतकबीरनगर जिले के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आशा संगीता गुप्ता ने बताया कि 65 वर्षीय महिला की गांव में रिश्तेदारी है। कुछ दिन पूर्व वह गांव आई थी। उसे बुखार, खांसी व सांस फूलने की समस्या थी। इस बात की जानकारी जब उसे हुई तो सबसे पहले वह खुद उस महिला को देखने गई। महिला को गंभीर समस्या थी। प्रथम दृष्टया उसमें टीबी या कोविड दोनों की आशंका को देखते हुए परिजनों से महिला की जांच कराने का सुझाव दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में 22 नवंबर को उसके बलगम व कोविड की जांच हुई। इसी के साथ बीपी व कई अन्य तरह की जांच हुई। अन्य जांच की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल ने बताया कि कोविड काल से ही आशा वर्कर्स को अन्य बीमारियों के साथ ही कोविड के प्रति भी संवेदीकृत किया जाता रहा है। उन्हें बताया गया है कि गांव में अगर किसी को खांसी, बुखार, जुकाम आदि की समस्या हो तो उसकी जांच स्थानीय पीएचसी पर कराएं। बसौढ़ी की आशा ने सजगता का परिचय दिया, जिससे कोविड मरीज का समय से पता चल सका है।